उज्जैन। महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान वीआईपी प्रवेश प्रतिबंधित है. इसके बावजूद नेताओं के आगे यह नियम नकारा साबित हो जाते हैं. महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष और जिला कलेक्टर आशीष सिंह के बनाए नियमों की धज्जियां बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय उड़ाईं. वहीं जिले के कलेक्टर को इस मामले की जानकारी तक नहीं है. कलेक्टर महोदय इसकी जांच कराने की बात कह रहे हैं.
- एएसपी ने छुए विजयवर्गीय के पैर
उज्जैन भस्म आरती के दौरान विजयवर्गीय कोविड-19 गाइड लाइन के नियमों को ताक पर रखते हुए मंदिर में प्रवेश कर गए. श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ वहीं उज्जैन पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी एएसपी आकाश भूरिया पुलिस की वर्दी को शर्मासार करते हुए कैलाश विजयवर्गीय के पैर छूते दिखाई दिए. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
- नियमों की उड़ी धज्जियां, कलेक्टर बेखबर
कैलाश विजयवर्गीय के आने की खबर से बेखबर कलेक्टर और मंदिर समिति केअध्य्क्ष आशीष सिंह से मीडिया ने जब सवाल किया कि भस्म आरती और उसके पहले प्रवेश पर प्रतिबंध है. इसके बावजूद कैसे कैलाश विजयवर्गीय अंदर प्रवेश कर गए. तो कलेक्टर ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता, पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. भस्म आरती में किसी को भी एंट्री की इजाजत नहीं है.
पामेला गोस्वमी ने कैलाश विजयवर्गीय को ड्रग्स के 'दलदल' में घसीटा
- भस्म आरती के दौरान प्रवेश पर है प्रतिबंध
उज्जैन महाकाल मंदिर में अलसुबह होने वाली भस्म आरती में आम जन, वीआईपी और वीवीआईपी प्रवेश पर लॉकडाउन के बाद से ही प्रतिबंधित है. कोविड गाइडलाइन के नियम अनुसार पुजारी, पुरोहित के अलावा कोई भी अंदर प्रवेश नहीं कर सकता, बावजूद इसके भाजापा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए देर रात दर्शन करने पहुंचे.