उज्जैन। जिले के देवास गेट थाना क्षेत्र में प्रीति होटल के एक कमरे से रविवार शाम एक हींग कारोबारी की लाश मिलने पर हड़कंप मच गया. मृतक गौरव बंसल उत्तर प्रदेश के हाथरस का रहने वाला है. जो व्यवसाय के सिलसिले में शुक्रवार को इंदौर आया था. इसी दौरान 19 लाख लेकर हाथरस जाते वक्त जीआरपी ने उसे पकड़कर आयकर विभाग को सौंप दिया. आयकर विभाग के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे थे और उसे दोबारा पेश होने के लिए कहा गया था. मृतक के परिजनों ने जीआरपी पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं.
मृतक को 19 लाख रुपए लेकर दिल्ली- सराय रोहिल्ला ट्रेन से वापस हाथरस जाते वक्त जीआरपी ने पकड़ लिया था. जिसके बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने कारोबारी से रात दो बजे तक पूछताछ के बाद शनिवार को दोपहर 12 बजे पेश होने को कहा था. जिसके लिए वह इंदौर में छोटी ग्वाल टोली की होटल नीलम में ठहरा और वहां से शनिवार सुबह गायब हो गया.
जिसके बाद मृतक के परिजनों ने उसकी तलाश शुरु कर दी और छोटी ग्वाल टोली थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी. परिवार उसकी तलाश करते हुए उज्जैन आया. यहां पुलिस की मदद से होटलों में तलाशी की गई. इस दौरान प्रीति होटल के एक कमरे में कारोबारी मृत अवस्था में पाया गया. होटल के कमरे में बंसल का सामान व मोबाइल पड़ा हुआ था. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.