उज्जैन। Oh My God-2 फिल्म की शूटिंग में फिल्म स्टार अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी (Akshay Kumar and Pankaj Tripathi) के कुछ शॉट श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर (Shri Mahakaleshwar Temple Complex) में फिल्माए गए. इस दौरान शूटिंग के लिए सेट पर कुछ श्रद्धालुओं के रूप में आर्टिस्ट की जरूरत थी, तो फिल्म यूनिट और महाकाल मंदिर के जिम्मेदारों ने अपने मंदिर के कर्मचारियों को ही जूनियर एक्टर बनाकर श्रद्धालु के रूप में खड़ा करा दिया. जानकारी के अनुसार अक्षय कुमार की सुरक्षा का कारण पंडे-पुजारी मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाए. पुजारियों ने बताया कि बाबा महाकाल की आरती और भोग में भी देरी हुई.
-
ब्रह्मांड का प्रारम्भ जहां
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ब्रह्मांड का प्रस्थान जहां
आदि और अनंत काल के स्वामी , भगवान महाकाल के आशीर्वाद लेने तपस्वियों की नगरी उज्जैन पहुंचे मैं और मेरे मित्र @TripathiiPankaj #OMG2 pic.twitter.com/fkb1JXXs95
">ब्रह्मांड का प्रारम्भ जहां
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 23, 2021
ब्रह्मांड का प्रस्थान जहां
आदि और अनंत काल के स्वामी , भगवान महाकाल के आशीर्वाद लेने तपस्वियों की नगरी उज्जैन पहुंचे मैं और मेरे मित्र @TripathiiPankaj #OMG2 pic.twitter.com/fkb1JXXs95ब्रह्मांड का प्रारम्भ जहां
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 23, 2021
ब्रह्मांड का प्रस्थान जहां
आदि और अनंत काल के स्वामी , भगवान महाकाल के आशीर्वाद लेने तपस्वियों की नगरी उज्जैन पहुंचे मैं और मेरे मित्र @TripathiiPankaj #OMG2 pic.twitter.com/fkb1JXXs95
अक्षय की सुरक्षा के कारण देरी से हुई आरती
शनिवार को ओह माय गॉड-2 की शूटिंग के लिए फिल्म में लीड एक्टर अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी महाकाल मंदिर में पहुंचे थे. सतीगेट, टावर, गोपाल मंदिर के साथ-साथ रामघाट पर भी फिल्म के कुछ शॉट शूट किए गए. अक्षय कुमार की सुरक्षा के कारण कई बार मंदिर में विवाद की स्थिति बनी.
सुबह चार और पांच नंबर गेट को बंद कर दिया गया. पंडे-पुजारी मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाए. पुजारियों ने बताया कि दोपहर 11 बजे होने वाली आरती और भोग में भी देरी हो गई. फिल्म यूनिट को सुरक्षा के लिए मंदिर समिति, जिला प्रशासन और पुलिस ने कई बड़े और छोटे अधिकारियों को मंदिर में तैनात किया.
मंदिर के कर्मचारी शूटिंग में हुए शामिल
मंदिर के कर्मचारी कर्मचारी मोहित, पूजा ठाकुर, अभिषेक उपाध्याय, निरंजन जूनवाल, शुभम गोड़, आशीष शर्मा, विनीता, मोनिका, विपिन एरेन फिल्म शूटिंग में एक्टिंग करने में व्यस्त थे. इसमें से कई कर्मचारी जो की स्थापना में पदस्थ है वे सभी शूटिंग के लिए अपने-अपने परिवार को लेकर सुबह 6 बजे ही मंदिर पहुंच चुके थे. कर्मचारियों को शूटिंग में शामिल करने के बाद मंदिर की व्यवस्था खराब हो गई.
बाबा महाकाल के दर पर 'खिलाड़ी कुमार', OMG-2 की शूटिंग कर रहे है अक्षय
अक्षय के ट्वीट में दिखाई दे रहे मंदिर के कर्मचारी
महाकाल मंदिर में शूटिंग के बाद अक्षय कुमार ने फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था. जिसके कुछ देर बाद शूटिंग खत्म होते ही अक्षय कुमार के टि्वटर हेंडल पर महाकाल मंदिर में पंकज त्रिपाठी के साथ शूटिंग करते हुए वीडियो पोस्ट किया. जिसमें लाइन में लगे हुए कुछ श्रद्धालु नजर आ रहे है. ये सभी एक्टिंग करते हुए दिख रहे है. श्रद्धालु कोई और नहीं बल्कि मंदिर के कर्मचारी और उनके परिवार के लोग थे.
काम प्रभावित, फिर भी एक्टिंग में लगे कर्मचारी
इन दिनों महाकाल मंदिर में विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है. वहीं फिल्म की शूटिंग और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी के चलते गेट नंबर चार और पांच को बंद कर दिया. मंदिर में श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिससे महाकाल मंदिर में काम और ज्यादा बढ़ जाने से कर्मचारियों की कमी दिखाई दी. इसके बावजूद भी करीब 15 से अधिक कर्मचारियों को एक्टिंग कराने का फैसला मंदिर समिति ने लिया.
बाबा महाकाल के चरणों में 17 लाख का सोना, झारखंड के श्रद्धालु ने पूरी की पत्नी की अंतिम इच्छा
रविवार को भी कर्मचारियों ने की एक्टिंग
शनिवार की शूटिंग के बाद रविवार सुबह से महाकाल मंदिर में शूटिंग शुरू हो हो है. जिसमें पंकज त्रिपाठी पर कुछ शॉट फिल्माए गए. रविवार को भी शूटिंग के दौरान कई कर्मचारी काम छोड़कर फिल्म में एक्टिंग करने में व्यस्त नजर आए.
एक्टर कम पड़ने पर गए कर्मचारी
मंदिर के स्थापना प्रभारी मूलचंद जूनवाल ने कहा कि उज्जैन फिल्म यूनिट ने जूनियर आर्टिस्ट कम पड़ने पर थे. एक्टर की कमी होने पर हमसे कुछ लोगों की मांग की गई. इसलिए हमने कुछ कर्मचारियों को भेज दिया. कर्मचारी श्रद्धालु की तरह खड़े रहे, इसमें क्या हो गया? दो मिनिट के शॉट थे. उन्हें भुगतान कितना किया गया मुझे नहीं पाता. चेहरे देखने के बाद ही बता सकूंगा की कौन-कौन शूटिंग में थे.