उज्जैन। आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मास्टरमाइंड विकास दुबे को यूपी एसटीएफ ने कानपुर में एनकाउंटर के दौरान मार गिराया. इस एनकाउंटर में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. विकास की मौत की अधिकारिक पुष्टि हो गई है. पुलिस के मुताबिक, एनकाउंटर से पहले उस गाड़ी का एक्सीडेंट भी हुआ था, जिसमें विकास को लाया जा रहा था. पुलिस का कहना है कि, विकास गाड़ी पलटने के बाद पुलिसवालों से हथियार छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था, उसे सरेंडर करने का मौका दिया गया, लेकिन विकास दुबे ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में उसे गोली लगी और उसकी मौत हो गई है.
महाकाल मंदिर में आराम से घूम रहा था विकास
गिरफ्तारी से पहले विकास दुबे महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचा था. महाकालेश्वर मंदिर में बिना खौफ घूमने का उसका एक और वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में उसके चेहरे पर कोई खौफ दिखाई नहीं दे रहा है.
बड़ा सवाल ये है कि, ये वीडियो विकास दुबे के पीछे से बनाया गया है, कहीं कोई विकास दुबे का पीछा तो नहीं कर रहा था, या फिर कोई साजिश थी, आखिर कौन वीडियो बना रह था, या विकास जानबूझकर वीडियो बनवा रह था. जबकि पिछले सात दिन से यूपी पुलिस को उसकी तलाश थी, आखिर वो उज्जैन कैसे पहुंचा.
ये भी पढ़े: कानपुर शूटआउट : गैंगस्टर विकास दुबे मुठभेड़ में ढेर, यूपी एसटीएफ ने की कार्रवाई