उज्जैन। जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले के तीन आरोपियों को आगामी 1 वर्ष के लिए जिलाबदर किए जाने का आदेश जारी किया है और दो आरोपियों को आगामी 6 महीने तक लगातार हाजिरी लगाने के आदेश दिए हैं. बता दें कि झारड़ा थाना क्षेत्र के कमलेश, नरवर थाना क्षेत्र के चिंतामन और महाकाल थाना क्षेत्र के पवन को एक-एक वर्ष के लिए जिला बदर किया गया है. वहीं खारा कुआं थाना क्षेत्र के इमरान और टेडी को छह माह तक हाजरी लगाने के आदेश जारी किए गए हैं.
- कलेक्टर ने दिए जिला बदर के आदेश
उक्त सभी जिलाबदर आरोपियों को जिले से 24 घंटे के अंदर बाहर चले जाने और जिले से लगे हुए राजस्व जिले की सीमाओं में बिना अनुमति के प्रवेश नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं. यदि आरोपी का कोई प्रकरण न्यायालय में चल रहा है, तो वह पेशी दिनांक को न्यायालय में उपस्थित हो सकेगा, लेकिन इससे पहले संबंधित थाना क्षेत्र को लिखित में सूचना देनी होगी.
AIR का प्रसारण 13 घंटे रहा बाधित, चोरी हो गया था ट्रांसमिशन वायर
- तीन बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
वहीं दूसरी ओर चिमंगज मंडी थाना क्षेत्र में सूने मकान से लाखों के गहने और नकदी चुराने वाले गिरोह को पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. दरअसल कुछ दिन पहले फरियादी निवासी विराटनगर के सूने पड़े मकान से करीब एक लाख नगदी और करीब डेढ़ लाख रुपए के गहने चोरी हो गए थे. मामले की सूचना फरियादी ने पुलिस को दी थी. मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी अजीत तिवारी ने टीम तैयार कर आरोपियों को धरदबोचा. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.