उज्जैन। जिला प्रशासन लगातार अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को हटा रहा है. उज्जैन पुलिस के सहयोग से नगर निगम ने करोड़ों कीमत की एक हेक्टर से ज्यादा जमीन को खाली करवाने पहुंचे. बड़े कवेलू कारखाने की जमीन को मुक्त करवाने के लिए कई दिनों से खाली कराने की कवायद चल रही थी. पुलिस बल मिलने के बाद नगर निगम ने जमीन को खाली करवाया.
नगर निगम की मानें तो कवेलू कारखाने की जमीन एक हेक्टर से भी ज्यादा है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपए है, इस जमीन पर 14 परिवारों ने 30 सालों से कब्जा कर रखा था. जिसमें से 13 परिवार के लोग सरकारी जमीन पर कब्जा कर अपना व्यवसाय कर रहे थे. यहां बड़े-बड़े बाड़े भी बना लिए थे आज कार्रवाई में करीब 13 बाड़ों को तोड़ा गया है, जिसमें से एक बाड़े में परिवार रहता है, जिसको घर खाली कराने के लिए कुछ दिन की मोहलत दे दी गई है.
भू माफियाओं का कब्जा
करोड़ों की जमीन पर मूर्ति बनाने वाले पेंटर सहित अन्य लोग और खासकर भू माफियाओं ने भी बड़े भाग पर कब्जा कर लिया था. प्रशासन के नोटिस देने के बावजूद भी जमीन खाली नहीं की जा रही थी, लेकिन आज नगर निगम की टीम ने तीन जेसीबी, एक पोकलेन मशीन, दो बड़े डंपर और नगर निगम के 12 से अधिक अधिकारी सहित सीएसपी और दो थाने के टीआई सहित बड़ी मात्रा में पुलिस बल ने पूरी जमीन को खाली करवाया.