ETV Bharat / state

राशन माफियाओं के अवैध निर्माण पर चला निगम का बुलडोजर

उज्जैन में नगर निगम और प्रशासन ने मिलकर राशन माफियाओं के बने अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है. राशन माफिया अनिल जैन और मनोज जैन के यहां चावल के सार्वजनिक वितरण मामले में प्रशासन ने पहले छापामार कार्ऱवाई की थी.

author img

By

Published : Jan 25, 2021, 7:14 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 7:22 PM IST

Administration demolishes illegal construction of ration mafia in Ujjain
अवैध निर्माण ध्वस्त

उज्जैन। पवासा क्षेत्र स्थित इंडस्ट्री एरिया में राशन माफिया के अवैध बने नानाखेड़ा बिंद्रावन धाम कॉलोनी में मनोज जैन के मकान को निगम और प्रशासन की टीम ने जमींदोज किया. जिसके बाद मक्सी रोड स्थित इंडस्ट्री एरिया में अनिल जैन के अवैध निर्माण को आज नगर निगम और पुलिस की टीम के अमले ने पहुंचकर जमींदोज करने की कार्रवाई की. पिछले दिनों राशन माफिया अनिल जैन, मनोज जैन के यहां चावल के सार्वजनिक वितरण मामले में छापामार कार्रवाई की गई थी. जिसमें अनियमितताओं के चलते दोनों माफियाओं पर पुलिस ने मामला दर्ज आज कार्रवाई को अंजाम दिया है.

प्रशासन ने की कार्रवाई

दोनों राशन माफिया के खिलाफ दर्ज किया मामला

सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया की मनोज जैन के नानाखेड़ा वृंदावन धाम कॉलोनी में बने अवैध मकान को निगम और पुलिस प्रशासन की टीम की मदद से ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई. इसी के बाद मक्सी रोड स्थित इंडस्ट्रीज एरिया में अनिल जैन के अवैध बने गोडाउन को तोड़ने की कार्रवाई की गई. दोनों के खिलाफ अनाज माफिया के मामला दर्ज किया गया है.

गोडाउन को किया ध्वस्त

एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने कहा कि इंडस्ट्रीज एरिया में एक गोडाउन को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है, यह अनिल जैन से संबंधित है. जिनके खिलाफ पिछले दिनों सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल के मामले में मामला दर्ज किया गया था. इसी में मनोज जैन भी शामिल हैं. जिसके अवैध बने गोडाउन को ध्वस्त किया गया.

सीएम कर चुके हैं जिला प्रशासन की तारीफ

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद तमाम जिलों में गुंडे, माफिया, बदमाश के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सीएम शिवराज ने स्पष्ट कहा है कि प्रदेश में माफियाओं को नेस्तनाबूद किया जाएगा. उज्जैन जिला प्रशासन इस काम में नंबर वन की भूमिका में है. जिसकी तारीफ सीएम शिवराज सार्वजनिक कार्यक्रम में भी कर चुके हैं. बता दें अब तक केवल राशन माफियाओं के खिलाफ ही जिले में 5 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी जप्त की गई है.

उज्जैन। पवासा क्षेत्र स्थित इंडस्ट्री एरिया में राशन माफिया के अवैध बने नानाखेड़ा बिंद्रावन धाम कॉलोनी में मनोज जैन के मकान को निगम और प्रशासन की टीम ने जमींदोज किया. जिसके बाद मक्सी रोड स्थित इंडस्ट्री एरिया में अनिल जैन के अवैध निर्माण को आज नगर निगम और पुलिस की टीम के अमले ने पहुंचकर जमींदोज करने की कार्रवाई की. पिछले दिनों राशन माफिया अनिल जैन, मनोज जैन के यहां चावल के सार्वजनिक वितरण मामले में छापामार कार्रवाई की गई थी. जिसमें अनियमितताओं के चलते दोनों माफियाओं पर पुलिस ने मामला दर्ज आज कार्रवाई को अंजाम दिया है.

प्रशासन ने की कार्रवाई

दोनों राशन माफिया के खिलाफ दर्ज किया मामला

सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया की मनोज जैन के नानाखेड़ा वृंदावन धाम कॉलोनी में बने अवैध मकान को निगम और पुलिस प्रशासन की टीम की मदद से ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई. इसी के बाद मक्सी रोड स्थित इंडस्ट्रीज एरिया में अनिल जैन के अवैध बने गोडाउन को तोड़ने की कार्रवाई की गई. दोनों के खिलाफ अनाज माफिया के मामला दर्ज किया गया है.

गोडाउन को किया ध्वस्त

एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने कहा कि इंडस्ट्रीज एरिया में एक गोडाउन को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है, यह अनिल जैन से संबंधित है. जिनके खिलाफ पिछले दिनों सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल के मामले में मामला दर्ज किया गया था. इसी में मनोज जैन भी शामिल हैं. जिसके अवैध बने गोडाउन को ध्वस्त किया गया.

सीएम कर चुके हैं जिला प्रशासन की तारीफ

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद तमाम जिलों में गुंडे, माफिया, बदमाश के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सीएम शिवराज ने स्पष्ट कहा है कि प्रदेश में माफियाओं को नेस्तनाबूद किया जाएगा. उज्जैन जिला प्रशासन इस काम में नंबर वन की भूमिका में है. जिसकी तारीफ सीएम शिवराज सार्वजनिक कार्यक्रम में भी कर चुके हैं. बता दें अब तक केवल राशन माफियाओं के खिलाफ ही जिले में 5 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी जप्त की गई है.

Last Updated : Jan 25, 2021, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.