उज्जैन। कोरोना वायरस महामारी झेल रहे देश पर अब बर्ड फ्लू आफत बनकर आई है. बर्ड फ्लू को लेकर देशभर में लोग चिंतित हैं. वहीं उज्जैन जिले में भी अब तक 100 के करीब मृत अवस्था में मिले पशु पक्षियों में एवीएन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई है. जिसके बाद शासन ने आज दोबारा अलर्ट जारी करते हुए आगामी आदेश तक जिले की तमाम चिकन-मटन की दुकानें व पोल्ट्री फार्म को बंद करवा दिया है.
दरअसल, गुरुवार सुबह ही जिले के पशु चिकित्सक अधिकारी, वन अधिकारी, नगर निगम के जिम्मेदारों के बीच पशु पालकों के साथ मीटिंग हुई थी. मीटिंग में आधिकरियों ने पशु पालकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए थे. इस दरौन पशु चिकित्सक डॉ एस के त्रिवेदी ने बताया कि उज्जैन जिले से कुल 28 पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए है. जिसके बाद शाम में ही उज्जैन के पक्षियों में पुष्टि होने के बाद ही शासन द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है.
बता दें कि जिले में हर रोज मर्त व बेसुध अवस्था में 5 से 6 पक्षी मिल रहे हैं. तो वहीं कुत्ते, सुंवर के वीडियो भी विगत दिनों वायरल हुए थे. जिसके बाद ये सुरक्षा की दृष्टि से से कार्रवाई की गई.