उज्जैन। जिले के महिदपुर में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से हुई 2 मौत और पिता पुत्र में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद कर्फ्यू और लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है. इस कड़ी में शुक्रवार को दो नमकीन, एक किराना और एक ऑटो पार्ट्स की दुकान को सील कर दिया गया. वहीं शनिवार को एक मेडिकल स्टोर सील करने के साथ पुलिस द्वारा दो दुकानदारों के विरुद्ध धारा 188 के तहत कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की गई. साथ ही पांच वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई है.
![Action taken on violation of lockdown in Ujjain](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7136506_958_7136506_1589092754034.png)
जानकारी के अनुसार नगर में जारी कर्फ्यू व लॉकडाउन के दौरान एसडीएम गौरव बेनल द्वारा किराना दुकानों को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक खोलने की छूट के आदेश जारी किये गए हैं. इस छूट के दौरान नगर के दो प्रतिष्ठित नमकीन विक्रेता धर्मचंद जैन राजेंद्र मार्ग और जैनश्री नमकीन असाड़ी गली द्वारा नमकीन बनाने और विक्रय का काम किया जा रहा था. जिस पर तहसीलदार आरके गुहा व राजस्व विभाग की टीम द्वारा दोनों दुकानें सील कर दी गई.
![Action taken on violation of lockdown in Ujjain](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-ujn-mehidpur-01-dukan-seal-10154_10052020084323_1005f_1589080403_721.jpg)
इसी तरह पुराना बस स्टैंड पर एक ऑटो पार्ट्स दुकान व बीनपूरा रोड़ सफी कॉलोनी में एक किराना दुकान को नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर सील कर दिया गया. वहीं शनिवार को भी निर्धारित समय अवधि के पश्चात जय श्री मेडिकल स्टोर को मेडिकल के अलावा कॉस्मेटिक आइटम विक्रय करने पर एक बार चेतावनी देने के बाद भी विक्रय करते पाए जाने पर सील किया गया.
एसआई दीपक भोंडे ने बताया कि नारायणा रोड स्थित दुकान से इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने और शाहिद को गणेश चौपाटी पर अंडे बेचने पर पुलिस ने कार्रवाई की है. वहीं 5 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए लगभग 3 हजार रुपयों की वसूली की गई.