ETV Bharat / state

उज्जैन में माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी, रौनक गुर्जर का मकान गिराया गया - रौनक गुर्जर

उज्जैन में भू-माफिया के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही. माफिया रौनक गुर्जर के अवैध मकान को धराशायी कर दिया.

Action continues against mafia in Ujjain
भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 7:53 PM IST

उज्जैन। भू- माफिया के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही. माफिया रौनक गुर्जर के अवैध मकान को धराशायी कर दिया गया. बताया जा रहा है कि रौनक ने कई मकानों पर कब्जा कर रखा था.पुलिस और प्रशासन की टीम कार्रवाई करने मौके पर पहुंची और निगम की टीम की मदद से मकान को तोड़ने का काम शुरू किया. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पहले रौनक से लोगों के जिन मकानों को कब्जे से मुक्त कराया था. आज वहीं पर कार्रवाई की गई.

भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी

बता दें कि पुलिस ने रौनक और उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा था और आम जनता को उनके मकानों पर फिर से कब्जा दिलाया था.

उज्जैन। भू- माफिया के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही. माफिया रौनक गुर्जर के अवैध मकान को धराशायी कर दिया गया. बताया जा रहा है कि रौनक ने कई मकानों पर कब्जा कर रखा था.पुलिस और प्रशासन की टीम कार्रवाई करने मौके पर पहुंची और निगम की टीम की मदद से मकान को तोड़ने का काम शुरू किया. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पहले रौनक से लोगों के जिन मकानों को कब्जे से मुक्त कराया था. आज वहीं पर कार्रवाई की गई.

भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी

बता दें कि पुलिस ने रौनक और उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा था और आम जनता को उनके मकानों पर फिर से कब्जा दिलाया था.

Intro:उज्जैन बदमाश रौनक गुर्जर का तोड़ा मकान, बदमाश ने क्षेत्र में क्र रखे थे कई मकानों पर कब्जे उज्जैन में माफिया के खिलाफ हुई दूसरी कार्यवाही।


Body:उज्जैन माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आज दूसरी कार्यवाही उज्जैन में पुलिस और प्रशासन ने करते हुए भूमाफिया और बदमाश रौनक गुर्जर का ढांचा भवन स्थित मकान तोड़ने की कार्यवाही की कुख्यात बदमाश रौनक ने कई मकानों पर क्षेत्र में कब्जा जमाये हुआ था जहा पूर्व में भी कार्यवाही की जा चुकी थी।


Conclusion:उज्जैन माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही के चलते उज्जैन में आज पुलिस और प्रशासन ने दूसरी कार्यवाही करते हुए कुख्यात बदमाश और भूमाफिया रौनक गुर्जर के मकान को धराशायी किया पुलिस और प्रशासन की टीम आज कार्यवाही करने पहुंची और निगम की गेंग की मदद से मकान को गिराने के काम शुरू किया कुख्यात बदमाश रौनक गुर्जर ने क्षेत्र में कई मकानों पर कब्जा कर रखा था पूर्व में पुलिस ने रौनक और उसके भाई का शार्ट एन्काउंटर कर उन्हें गिफ्रतार क्र जेल भेजा था और आम जनता को उनके मकानों पर पुनः कब्जा दिलाया था पुलिस ने पूर्व में उसी मकान को तोड़ा था जहा आज कार्यवाही हुई हे पुलिस प्रशासन पूर्व में ही पूरा मकान तोड़ देता तो आज फिर कार्यवाही करने की आवश्यकता नहीं होती हालांकि प्रशासन ने बदमाश के स्वयं के रहने वाले मकानों को चिन्हित किया और तोड़ने की कार्यवाही की।


बाइट ---- सुबोध जैन अपर आयुक्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.