उज्जैन। महिदपुर शहर में शनिवार को प्रशासन की टीम ने व्यापारियों द्वारा किए गए दुकानों के बाहर से अतिक्रमण को हटा दिया है. प्रशासन ने इस दौरान मास्क नहीं पहनने वाले व्यापारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की है. प्रशासन ने अतिक्रमण को लेकर बनाए गए नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों का सामान भी जब्त किया है. प्रशासन ने पुलिस टीम के साथ पुराने बस स्टैंड से लेकर चौक बाजार और राजेंद्र मार्ग से लेकर अंबेडकर चौराहे तक अतिक्रमण को हटाया है.
अतिक्रमण पर प्रशासन ने चलाया पीला पंजा, सरकारी तालाब को कराया मुक्त
अतिक्रमण का व्यापारियों ने किया विरोध
अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की कार्रवाई का कुछ व्यापारियों ने विरोध किया है. इस कार्रवाई को लेकर पुलिस ने कहा कि अब शहर को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा. प्रशासन की इस कार्रवाई में नगर पालिका सीएमओ कैलाश वर्मा, तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा, थाना प्रभारी दिनेश भोजक सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा.