ETV Bharat / state

उज्जैन: भू-माफियाओं के कब्जे पर चला बुलडोजर, 68 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन कराई मुक्त - अवैध अतिक्रमण

उज्जैन जिले में एक बार फिर से नगर निगम का डंडा चला है, जहां भू-माफियाओं के विरुद्ध जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 68 करोड़ रुपये की शासकीय भूमि को धवस्त कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर..

action against encroachment
अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Nov 1, 2020, 4:51 PM IST

उज्जैन। जिले के नानाखेड़ा और नीलगंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय भूमि पर बने निजी गार्डन और करीब 6 लोगों द्वारा जमीन पर किए गए कब्जे पर नगर निगम की जेसीबी मशीन चली है. इस दौरान अतिक्रमण की कार्रवाई में निगम ने पुलिस प्रशासन सहित आला अधिकारियों के साथ मिलकर करीब 68 करोड़ रुपये की शासकीय भूमि से गार्डन के संचालक और 6 लोगों द्वारा जमीन पर किए गए कब्जे को हटवाया.

अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन

68 करोड़ रुपये की शासकीय भूमि को कराया मुक्त

दरअसल, प्रदेश में लगातार हो रही भू-माफियाओं के विरोध चल रहे अभियान में एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें इंदौर रोड पर निजी गार्डन के संचालक और यादव परिवार द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा किया गया था. इसी संबंध में रविवार को जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर करीब 68 करोड़ रुपये की शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया.

मौके पर मौजूद एसडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया, न्यायालय तहसीलदार द्वारा आदेश जारी किया गया था, जिसमें शासकीय भूमि पर यादव परिवार के 6 लोगों द्वारा कब्जा किया गया था, जो करीब 18 हेक्टेयर की है. इसकी अनुमानित कीमत 40 करोड़ रुपये है, जिसको मुक्त करवाने के बाद 6 लोगों पर मध्य प्रदेश भू-राजस्व सहित कई धाराओं के तहत तहसीलदार ने प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. वहीं एक निजी गार्डन के मामले में उन्होंने बताया कि तकायमी कारखाने की जमीन अपर कलेक्टर द्वारा शासकीय घोषित की गई है, जिस पर गार्डन संचालक ने कब्जा कर रखा था, जिसे भी छुड़वा कर कार्रवाई की जा रही है.

पढ़े: अवैध अतिक्रमण पर चला नगर निगम का डंडा, पुलिस बल की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

इससे पहले भी नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया है.

अवैध अतिक्रमण पर चला चुका है निगम का डंडा

उज्जैन जिले में अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है. जूना सोमवारिया में भी पिपली नाका बायपास पर यूसुफ नाम के शख्स द्वारा निगम की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर दुकान संचालन किया जा रहा था, जिसके बाद नगर निगम के अधिकारियों ने टीम के साथ मिलकर जेसीबी और अन्य संसाधनों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी.

हीरामन की चाल से हटाया अवैध कब्जा

महाकाल की नगरी उज्जैन में भी नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण हटाने की मुहीम शुरू कर दी थी, जिसके तहत नगर निगम अमले ने जीरो प्वाइंट स्थित हीरामन की चाल स्थित अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी. कार्रवाई में बुलडोजर की मदद से अवैध मकान और दुकान को तोड़ा गया था. इस मौके पर पुलिस जवान भी मौजूद रहे थे.

उज्जैन। जिले के नानाखेड़ा और नीलगंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय भूमि पर बने निजी गार्डन और करीब 6 लोगों द्वारा जमीन पर किए गए कब्जे पर नगर निगम की जेसीबी मशीन चली है. इस दौरान अतिक्रमण की कार्रवाई में निगम ने पुलिस प्रशासन सहित आला अधिकारियों के साथ मिलकर करीब 68 करोड़ रुपये की शासकीय भूमि से गार्डन के संचालक और 6 लोगों द्वारा जमीन पर किए गए कब्जे को हटवाया.

अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन

68 करोड़ रुपये की शासकीय भूमि को कराया मुक्त

दरअसल, प्रदेश में लगातार हो रही भू-माफियाओं के विरोध चल रहे अभियान में एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें इंदौर रोड पर निजी गार्डन के संचालक और यादव परिवार द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा किया गया था. इसी संबंध में रविवार को जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर करीब 68 करोड़ रुपये की शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया.

मौके पर मौजूद एसडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया, न्यायालय तहसीलदार द्वारा आदेश जारी किया गया था, जिसमें शासकीय भूमि पर यादव परिवार के 6 लोगों द्वारा कब्जा किया गया था, जो करीब 18 हेक्टेयर की है. इसकी अनुमानित कीमत 40 करोड़ रुपये है, जिसको मुक्त करवाने के बाद 6 लोगों पर मध्य प्रदेश भू-राजस्व सहित कई धाराओं के तहत तहसीलदार ने प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. वहीं एक निजी गार्डन के मामले में उन्होंने बताया कि तकायमी कारखाने की जमीन अपर कलेक्टर द्वारा शासकीय घोषित की गई है, जिस पर गार्डन संचालक ने कब्जा कर रखा था, जिसे भी छुड़वा कर कार्रवाई की जा रही है.

पढ़े: अवैध अतिक्रमण पर चला नगर निगम का डंडा, पुलिस बल की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

इससे पहले भी नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया है.

अवैध अतिक्रमण पर चला चुका है निगम का डंडा

उज्जैन जिले में अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है. जूना सोमवारिया में भी पिपली नाका बायपास पर यूसुफ नाम के शख्स द्वारा निगम की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर दुकान संचालन किया जा रहा था, जिसके बाद नगर निगम के अधिकारियों ने टीम के साथ मिलकर जेसीबी और अन्य संसाधनों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी.

हीरामन की चाल से हटाया अवैध कब्जा

महाकाल की नगरी उज्जैन में भी नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण हटाने की मुहीम शुरू कर दी थी, जिसके तहत नगर निगम अमले ने जीरो प्वाइंट स्थित हीरामन की चाल स्थित अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी. कार्रवाई में बुलडोजर की मदद से अवैध मकान और दुकान को तोड़ा गया था. इस मौके पर पुलिस जवान भी मौजूद रहे थे.

Last Updated : Nov 1, 2020, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.