उज्जैन। आह्वान अखाड़े के संत और महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के लिए विवादित टिप्पणी की है. महामंडलेश्वर से राहुल गांधी के मदरसे वाले बयान और प्रियंका गांधी के मंदिर जाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने राहुल गांधी को मंद बुद्धि कह दिया. उन्होंने राहुल गांधी को उज्जैन में ब्रह्मी पिलाने की सलाह भी दे दी. आचार्य शेखर ने प्रियंका गांधी को लेकर भी कहा कि चुनावी संस्था को जोड़ने के लिए दोनों बहरूपिए मंदिर जा रहे हैं आम जनता को सावधान रहना चाहिए.
- मंदबुद्धि को लाओ और ब्रह्मी का सेवन कराओ
राहुल गांधी ने आरएसएस की तुलना पाकिस्तान के मदरसों से की थी. इस बयान पर उज्जैन आह्वान अखाड़े के संत नाराज हो गए और उन्होंने राहुल गांधी के लिए कहा कि राहुल गांधी ने गलत तुलना की है. राहुल गांधी आप को ज्ञान ही नहीं है, पाकिस्तान को खुश करना चाहते हैं. मेरा कांग्रेस को एक सुझाव है. इस मंदबुद्धि को उज्जैन लाओ और ब्रह्मी का सेवन कराओ. गर्मी की छुट्टियों में राहुल गांधी को मामा के घर भेज देना चाहिए या फिर उज्जैन भेज दें ताकि उन्हें दिमाग तेज करने वाली ब्रह्मी पिलाई जा सके.
- यह लोग चार पीढ़ी से मौलाना है
आचार्य शेखर ने प्रियंका और राहुल के मंदिर जाने पर कहा कि इन लोगों को गर्व से कहना चाहिए कि हम हिंदू हैं. कहीं रुद्राक्ष की माला पहनते हैं, तो कभी क्रॉस, तो कभी टोपी पहन लेते हैं. कई तरह के बहरूपिए घूम रहे हैं. कभी चिकन कुरकुरे खाकर मानसरोवर की यात्रा पर जाते है. इन बहरूपियों से सावधान रहे. इनकी चार पीढ़ियों के नाम देखेंगे तो यह मौलाना ही है.