उज्जैन। वेयर हाउस में चोरी के नियम से घुसे बदमाश को गार्ड द्वारा गोली मारे जाने के बाद आरोपी की मौत हो गई. पंवासा थाना क्षेत्र के शंकरपुर में सिपला नाम के वेयर हाउस में बीती रात घुसे चोर को वेयरहाउस के गार्ड ने गोली मार दी थी. जिसके बाद उसके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
एएसपी रुपेश द्विवेदी ने बताया कि गार्ड मुनेश यादव ने पुलिस को बताया कि वह बीती रात वेयरहाउस में चौकीदारी कर रहा था. इसी दौरान कुछ आवाज आने पर जाकर देखा तो एक चोर चोरी की नियत से वेयर हाउस कंपाउंड में दिखाई दिया. जिसके बाद और गार्ड के साथ छीना झपटी हुई जिसके बाद गार्ड ने अपनी आत्मरक्षा में गोली चला दी. गोली चोर के सीने पर जाकर लगी जिसके बाद चोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. फिलहाल अब तक चोरी की शिनाख्त नहीं हो पाई है, वहीं पंवासा थाना पुलिस ने गार्ड के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
एएसपी के मुताबिक पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है कि वाकई आरोपी चोरी के उद्देश्य से वेयर हाउस में दाखिल हुआ था या यह कोई मनगढ़त कहानी है. इसका पता जांच के बाद ही पता चल पाएगा.