ETV Bharat / state

Ujjain में चाइना मांझा से लगातार हो रहे हादसे, एक्शन में उज्जैन पुलिस, 2 व्यापारियों के तोड़े घर - उज्जैन में चाइना मांझा से कटी गर्दन

उज्जैन पुलिस ने चाइना मांझा बेचने और खरीदने वालों पर कार्रवाई की. पुलिस ने दो व्यापारियों के मकान तोड़े और पतंग उड़ाने वालों के घर पर भी निरीक्षण किया. बता दें चाइनीज मांझे से हो रहे हादसे के चलते पुलिस ने ये कार्रवाई की.

accidents from china door in ujjain
चाइना मांझा से लगातार हो रहे हादसे
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 9:45 PM IST

चाइना मांझा से लगातार हो रहे हादसे

उज्जैन। पिछले साल चाइना डोर से गला कटने के कारण युवती की मौके पर मौत हो गई थी, वहीं कई लोग अब तक लगातार हादसे का शिकार हो रहे हैं. वहीं मामले में उज्जैन पुलिस प्रशासन लगातार एक्शन में है. हाल ही में बिक्री करने वाले दो व्यापारी के निगम, राजस्व व पुलिस अमले ने अवैध निर्माण ध्वस्त किया और चाइना डोर बेचने वाले 6 माफियाओं पर अब तक पुलिस ने प्रकरण दर्ज किए थे, लेकिन शुक्रवार को नई मुहिम देखने को मिली. थाना महाकाल क्षेत्र की पुलिस टीम क्षेत्र में औचक निरीक्षण पर निकली. पतंग उड़ाने वालों को चेक किया, कुल 15 घरों को चेक करने पर 1 व्यक्ति चाइना डोर से पतंग उड़ाते पाया गया. जिसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है.

एसआई जयंत डामोर ने कहा: औचक निरीक्षण कर रहे एसआई जयंत डामोर ने कहा कि चाइनीज़ मांझे की तलाश में छतों तक आज हम पहुंचे हैं. छत पर पतंग उड़ा रहे बच्चों की डोर चेक की गई है, क्योंकि जितना बेचने वाले दोषी हैं, उतना ही खरीदने और उड़ाने वाले भी हैं. ऐसे में उन लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी. कुल 15 मकान हमन चेक किए. साथ ही जयसिंहपुरा क्षेत्र के माली मंदिर के पीछे से राहुल उम्र 23 वर्ष को चायनीज मांझे से पतंग उड़ाते पकड़ा. जिसके खिलाफ धारा 188 में कार्रवाई की गई.

Ujjain: जान पर भारी पड़ी चाइना डोर, युवक की गर्दन में हुए जख्म

एसएसपी ने जहम ड्रोन से रख रहें है नजर: एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में चाइना डोर बेचने वाले व खरीदने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के सख्त निर्देष हैं. सभी और औचक निरीक्षण व ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जा रही है. कुछ माफियाओं के अवैध निर्माण पाए गए थे, उन्हें ध्वस्त किया है. निगम ने, कुछ के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए हैं और ये अभियान लगातार जारी रहेगा.

व्यापारी ने कहा हो रहा नुकसान: पतंग व डोर बेचने वाले व्यापारी मुबारिक का कहना है की चाइना डोर बेचने वाले व्यापारियों के कारण हम व्यापारियों का नुकसान हो रहा है. हमारा जो माल है अलग अलग राज्यों से हम मंगवाते हैं काफी डिमांड भी रहती है, लेकिन बढ़ते हादसे से व्यापार में गिरावट आ गई चायना तो ठीक है अब लोग आम धागा भी नही खरीद रहे.

चाइना मांझा से लगातार हो रहे हादसे

उज्जैन। पिछले साल चाइना डोर से गला कटने के कारण युवती की मौके पर मौत हो गई थी, वहीं कई लोग अब तक लगातार हादसे का शिकार हो रहे हैं. वहीं मामले में उज्जैन पुलिस प्रशासन लगातार एक्शन में है. हाल ही में बिक्री करने वाले दो व्यापारी के निगम, राजस्व व पुलिस अमले ने अवैध निर्माण ध्वस्त किया और चाइना डोर बेचने वाले 6 माफियाओं पर अब तक पुलिस ने प्रकरण दर्ज किए थे, लेकिन शुक्रवार को नई मुहिम देखने को मिली. थाना महाकाल क्षेत्र की पुलिस टीम क्षेत्र में औचक निरीक्षण पर निकली. पतंग उड़ाने वालों को चेक किया, कुल 15 घरों को चेक करने पर 1 व्यक्ति चाइना डोर से पतंग उड़ाते पाया गया. जिसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है.

एसआई जयंत डामोर ने कहा: औचक निरीक्षण कर रहे एसआई जयंत डामोर ने कहा कि चाइनीज़ मांझे की तलाश में छतों तक आज हम पहुंचे हैं. छत पर पतंग उड़ा रहे बच्चों की डोर चेक की गई है, क्योंकि जितना बेचने वाले दोषी हैं, उतना ही खरीदने और उड़ाने वाले भी हैं. ऐसे में उन लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी. कुल 15 मकान हमन चेक किए. साथ ही जयसिंहपुरा क्षेत्र के माली मंदिर के पीछे से राहुल उम्र 23 वर्ष को चायनीज मांझे से पतंग उड़ाते पकड़ा. जिसके खिलाफ धारा 188 में कार्रवाई की गई.

Ujjain: जान पर भारी पड़ी चाइना डोर, युवक की गर्दन में हुए जख्म

एसएसपी ने जहम ड्रोन से रख रहें है नजर: एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में चाइना डोर बेचने वाले व खरीदने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के सख्त निर्देष हैं. सभी और औचक निरीक्षण व ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जा रही है. कुछ माफियाओं के अवैध निर्माण पाए गए थे, उन्हें ध्वस्त किया है. निगम ने, कुछ के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए हैं और ये अभियान लगातार जारी रहेगा.

व्यापारी ने कहा हो रहा नुकसान: पतंग व डोर बेचने वाले व्यापारी मुबारिक का कहना है की चाइना डोर बेचने वाले व्यापारियों के कारण हम व्यापारियों का नुकसान हो रहा है. हमारा जो माल है अलग अलग राज्यों से हम मंगवाते हैं काफी डिमांड भी रहती है, लेकिन बढ़ते हादसे से व्यापार में गिरावट आ गई चायना तो ठीक है अब लोग आम धागा भी नही खरीद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.