उज्जैन। उज्जैन के एक सुपरमार्केट में शॉपिंग करने गए कुलसचिव के बेटे-बहू और बेटी के साथ एक आदमी ने मारपीट की है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. विक्रम यूनिवर्सिटी के कुलसचिव यूएन शुक्ल के बेटे राजन शुक्ल उनकी पत्नी और बहन के साथ इंदौर रोड पर स्थित डी मार्ट मॉल में शॉपिंग करने गए थे. यहां पर बिलिंग काउंटर पर किसी बात को लेकर राजन और उनके पास खड़े एक आदमी का विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि सामने खड़ा आदमी राजन और उनके और साथ में आई दोनों महिलाओं के साथ मारपीट करने लगा. वहां खड़ी भीड़ और सुपरमार्केट के कर्मचारियों ने दोनों को अलग किया. लेकिन मारपीट करने वाला शख्स पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गया.
- उज्जैन पुलिस ने किया मामला दर्ज
सुपरमार्केट में बीती रात लॉक डाउन के चलते काफी भीड़ थी और ऐसे में बिलिंग काउंटर पर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि अनजान शख्स ने न सिर्फ राजन के साथ बल्कि दोनों महिलाओं के साथ भी अभद्रता की. सीएसपी वंदना चौहान ने बताया कि फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस विवाद की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस के पहुंचने से पहले मारपीट करने वाला शख्स फरार हो गया था फिलहाल उसकी तलाश जारी है.
ताजमहल परिसर में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल
- मॉल में आए ग्राहकों की सुरक्षा पर उठे सवाल
जिस सुपरमार्केट में मारपीट की घटना का वीडियो सामने आया है. वह मॉल शहर के बाहर की ओर बना हुआ है और ऐसे में बड़ी संख्या में पहुंचने वाले ग्राहकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े होते हैं. वीडियो में सिर्फ साफ दिख रहा है कि एक आदमी न सिर्फ कुलसचिव के बेटे पर बल्कि उसके साथ दोनों महिलाओं से भी मारपीट कर रहा है. रोजाना सैकड़ों महिला-पुरुष सुपरमार्केट में खरीदी करने जाते हैं. अब आगे ग्राहकों की सुरक्षा के लिए सुपरमार्किट के प्रबंधक को इंतजाम करने होंगे.