उज्जैन। बीती रात भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत होने के बाद उज्जैन में देर रात 3 बजे एक और हादसा हो गया. दरअसल थाना नाना खेड़ा क्षेत्र के इंदौर रोड पर राघोपिपलिया के समीप कार रेलिंग तोड़ते हुए खान नदी के पास गिर गई. कार में 4 लोग सवार थे जिनमें दो की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.
उज्जैन में ब्लैक फ्राइडे, एक ही दिन दो सड़क हादसे, 7 लोगों की मौत - car accident
उज्जैन में बीती रात नाना खेड़ा थाना क्षेत्र के राघोपिपलिया के समीप कार रेलिंग तोड़ते हुए खान नदी के पास गिर गई. कार में सवार 4 लोगों में से 2 शख्स की मौत हो गई है, वहीं दो गंभीर रुप से घायल हैं. उज्जैन में बीती रात दो सड़क हुए जिनमें 7 लोगों की मौत हो गई है.
हादसे का शिकार हुई कार
उज्जैन। बीती रात भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत होने के बाद उज्जैन में देर रात 3 बजे एक और हादसा हो गया. दरअसल थाना नाना खेड़ा क्षेत्र के इंदौर रोड पर राघोपिपलिया के समीप कार रेलिंग तोड़ते हुए खान नदी के पास गिर गई. कार में 4 लोग सवार थे जिनमें दो की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.
Intro:उज्जैन में बीती रात में दो बड़े हादसे हुए एक उन्हेल के पास यहां 5 लोगों की मौत हुई वही इंदौर रोड पर कार पुलिया तोड़कर नदी के पास गिर गई जिससे 2 लोगों की मौत हुई
Body:
उज्जैन बीती रात भीषण हादसे में 5 लोगो की जान जाने के बाद देर रात 3 बजे एक और हादसा ।
थाना नाना खेड़ा राघोपिपलिया के समीप कार रेलिंग तोड़ते हुए खान नदी के पास गिरी । दो लोगो की मौके पर ही मौत ।
Conclusion:उज्जैन कल रात हादसों की रात रही बीती रात उन्हेंल के पास भीषण हादसे में 5 लोगो की जान जाने के बाद देर रात 3 बजे एक और हादसा । थाना नाना खेड़ा के इंदौर रोड पर राघोपिपलिया के समीप कार रेलिंग तोड़ते हुए खान नदी के पास गिरी । दो लोगो की मौके पर ही मौत । फिलहाल पुलिस ने मृतकों को जिला अस्पताल पहुंचे क्या है यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंपा जाएगा वहीं इसमें 2 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं
Body:
उज्जैन बीती रात भीषण हादसे में 5 लोगो की जान जाने के बाद देर रात 3 बजे एक और हादसा ।
थाना नाना खेड़ा राघोपिपलिया के समीप कार रेलिंग तोड़ते हुए खान नदी के पास गिरी । दो लोगो की मौके पर ही मौत ।
Conclusion:उज्जैन कल रात हादसों की रात रही बीती रात उन्हेंल के पास भीषण हादसे में 5 लोगो की जान जाने के बाद देर रात 3 बजे एक और हादसा । थाना नाना खेड़ा के इंदौर रोड पर राघोपिपलिया के समीप कार रेलिंग तोड़ते हुए खान नदी के पास गिरी । दो लोगो की मौके पर ही मौत । फिलहाल पुलिस ने मृतकों को जिला अस्पताल पहुंचे क्या है यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंपा जाएगा वहीं इसमें 2 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं
Last Updated : Dec 6, 2019, 10:55 AM IST