उज्जैन। उज्जैन संभाग में 17 हजार करोड़ रुपए की लागत के प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिली है. इस प्रोजेक्ट के माध्यम से संभाग में 790 किलोमीटर की सड़के बनाई जाएंगी. इन सड़कों में 9 पैकेज की वे सड़कें भी शामिल हैं, जो 10 हजार 400 करोड़ रुपए की राशि से बनाई जाएगी. इस राशि से संभाग की 244 किलोमीटर की सड़कें बनाना है.
कारोबारी का कारतूस से क्या नाता: एयरपोर्ट पर 7 जिंदा कारतूस पकड़े
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि 244 किलोमीटर की सड़क में से 50 किलोमीटर और 790 किलोमीटर में से 480 किलोमीटर तक की सड़कें बनाई जा चुकी हैं. 180 किलोमीटर की सड़क अगले साल तक पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है. अधिकारियों ने संभागायुक्त को अवगत कराया कि दो प्रोजेक्ट पर तेजी से कार्य किया जा रहा है.बताया गया है कि 870 करोड़ रुपए की राशि के भूमि अधिग्रहण में अवार्ड पारित होना शेष है. अवार्ड वेरिफिकेशन में टाइम की दिक्कत आ रही है इसकी वजह से निर्माण कार्य में देरी हो रही है.
उज्जैन संभागयुक्त ने दिए निर्देश
संभागयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि राजस्व विभाग अतिक्रमण हटाने का कार्य प्राथमिकता से करेगा. इंदौर-करनावद- देवास रोड में भी अवार्ड पारित होना है. उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि जब मुआवजा वितरण हो चुका है, तो जमीन का आधिपत्य भी मिले. कुछ जगह पर कॉन्ट्रेक्टरों के कार्य न करने के कारण कार्य लंबित चल रहा है. बैठक में उपस्थित कलेक्टर आशीष सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को टीएल बैठक में आने के निर्देश दिए, ताकि सड़क निर्माण संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से किया जा सके.