उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में हर दिन कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, उज्जैन में अभी तक का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 61 नए संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद उज्जैन का आंकड़ा बढ़कर 481 पहुंच गया है. वहीं मौत का भी आंकड़ा बढ़ा है.
बाबा महाकाल की नगरी में एक दिन में कोरोना वायरस के 61 मरीज संक्रमित मिले हैं, जबकि मौत का आंकड़ा भी 51 तक पहुंच गया है. अब तक कोरोना वायरस मरीजों की कुल संख्या 481 तक पहुंच गई है. हालांकि स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके मरीजों की संख्या 209 तक पहुंच गई है. प्रशासन द्वारा कराए जा रहे सर्वे के कारण पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद कलेक्टर ने अपील की है कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है.
उज्जैन शहर में कुल 376 टीम को सर्वेक्षण के लिए लगाया गया है, ये टीमें घर-घर जाकर सर्दी, बुखार और खांसी के मरीजों को चिह्नित कर रही हैं. गंभीर मरीजों की पहचान कर उनकी जांच करवाने में मदद कर रही हैं. शहर के बाहर की सभी औद्योगिक इकाइयां चालू होगी. जिला स्तरीय आपदा प्रबंधक समहू की बैठक में प्याज की खरीदी के लिए कृषि उपज मंडी खोलने का निर्णय लिया गया है. वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस का सख्ती अभियान जारी है.