उज्जैन। 6 साल पुराना वारंटी तामील करवाने के लिए 14 सौ किलो मीटर की साइकिल यात्रा कर थाने पहुंचा. जहां आरोपी का थाना प्रभारी संजय वर्मा द्वारा फूलों की माला पहनाकर सम्मान किया गया. उज्जैन के नागझिरी थाने में 2014 के एक मामले का वारंटी मुकेश लोहार बिहार के सीतामढ़ी इलाके का रहने वाला है.
जब इस वारंटी को पता चला कि वह नागझिरी थाना उज्जैन में स्थाई वारंट है, जिसकी तामील करवाने के लिए खुद वारंटी 14 सौ किलोमीटर की यात्रा साइकिल से तय कर उज्जैन पहुंचा. बीच में जब भोजन की व्यवस्था नहीं हो पाई, तो उस दौरान मजदूरी कर भोजन की व्यवस्था की और सीधे उज्जैन आ गया.
जब ऐसे व्यक्ति को थाना प्रभारी संजय वर्मा द्वारा देखा गया, तो उसकी प्रशंसा करते हुए फूल माला पहनाकर उसका स्वागत अभिनंदन किया. थाना प्रभारी संजय वर्मा ने कहा कि भारत में ऐसे भी लोग हैं, जो कानून की इज्जत करना और कानून की मदद करना जानते हैं, ऐसे बंदे को मैं सेल्यूट करता हूं.