उज्जैन। जिले के तहसील बड़नगर में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के परिवहन, संग्रह, निर्माण आदि के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत थाना इंगोरिया क्षेत्र में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम खरसोदखुर्द में दबिश दी गई, जिसमें आरोपी धर्मेन्द्र की दुकान से 6 पेटी देसी मदिरा और 1 पेटी विदेशी मदिरा स्प्रिट जब्त किया है. जब्त की गई शराब की कीमत 33,700 रुपये बताई जा रही है.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) 34 (2) के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय बड़नगर में पेश किया है. आरोपी को न्यायालय द्वारा 14 दिन की जूडिशल रिमांड पर बड़नगर जेल भेजा गया है.