ETV Bharat / state

विधायक की अनुशंसा पर 4 गौशालाओं की मिली स्वीकृति, डेढ़ करोड़ की लागत से होगा निर्माण

उज्जैन के मनासा क्षेत्र में 4 गौशालाओं के निर्माण को स्वाकृति मिल गई है. यह गौशालाएं क्षेत्र के कंजार्डा, तलाऊ, भदाना और खेतपालिया में बनेगी. गौशालाओं के निर्माण के लिए कुल डेढ़ करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं.

4 Gaushala got approval on the recommendation of MLA Maru
विधायक मारू की अनुशंसा पर 4 गौशाला की मिली स्वीकृति
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 5:02 PM IST

उज्जैन। मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू की अनुशंसा पर क्षेत्र में 4 गौशालाओं के निर्माण की स्वीकृति मिली है. मनरेगा योजना अंतर्गत करीब 1 करोड़ 51 लाख 39 हजार 456 रुपए की लागत से इन गौशालाओं का निर्माण होगा. कंजार्डा, तलाऊ, भदाना और खेतपालिया में यह में गौशालाएं बनेंगी. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. अब गांवों में गौमाता आवरा सड़कों पर घूमती हुई नहीं दिखाई देंगी. मनरेगा के तहत गांंवों में गौशाला का निर्माण होगा. प्रथम चरण में मनासा विधानसभा में कंजार्डा, तलाऊ, भदाना और खेतपालिया में गौशाला निर्माण की स्वीकृति जारी की गई है. बताया जा रहा है कि, प्रत्येक गौशाला निर्माण में 37 लाख 84 हजार 864 रुपए की राशि खर्च होगी.

स्वीकृति के साथ ही आरईएस विभाग ने गौशाला निर्माण के लिए स्थान का चयन कर लिया है. विधायक मारू ने बताया, प्रथम चरण में 4 गौशालाओं की स्वीकृति मिली है. मनरेगा योजना के तहत इन गौशालाओं का निर्माण होगा. इसमें मजदूरों को रोजगार भी मिलेगा. इधर गौशाला की स्वीकृति से ग्रामीणों में भी हर्ष है.

उज्जैन। मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू की अनुशंसा पर क्षेत्र में 4 गौशालाओं के निर्माण की स्वीकृति मिली है. मनरेगा योजना अंतर्गत करीब 1 करोड़ 51 लाख 39 हजार 456 रुपए की लागत से इन गौशालाओं का निर्माण होगा. कंजार्डा, तलाऊ, भदाना और खेतपालिया में यह में गौशालाएं बनेंगी. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. अब गांवों में गौमाता आवरा सड़कों पर घूमती हुई नहीं दिखाई देंगी. मनरेगा के तहत गांंवों में गौशाला का निर्माण होगा. प्रथम चरण में मनासा विधानसभा में कंजार्डा, तलाऊ, भदाना और खेतपालिया में गौशाला निर्माण की स्वीकृति जारी की गई है. बताया जा रहा है कि, प्रत्येक गौशाला निर्माण में 37 लाख 84 हजार 864 रुपए की राशि खर्च होगी.

स्वीकृति के साथ ही आरईएस विभाग ने गौशाला निर्माण के लिए स्थान का चयन कर लिया है. विधायक मारू ने बताया, प्रथम चरण में 4 गौशालाओं की स्वीकृति मिली है. मनरेगा योजना के तहत इन गौशालाओं का निर्माण होगा. इसमें मजदूरों को रोजगार भी मिलेगा. इधर गौशाला की स्वीकृति से ग्रामीणों में भी हर्ष है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.