उज्जैन। मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू की अनुशंसा पर क्षेत्र में 4 गौशालाओं के निर्माण की स्वीकृति मिली है. मनरेगा योजना अंतर्गत करीब 1 करोड़ 51 लाख 39 हजार 456 रुपए की लागत से इन गौशालाओं का निर्माण होगा. कंजार्डा, तलाऊ, भदाना और खेतपालिया में यह में गौशालाएं बनेंगी. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. अब गांवों में गौमाता आवरा सड़कों पर घूमती हुई नहीं दिखाई देंगी. मनरेगा के तहत गांंवों में गौशाला का निर्माण होगा. प्रथम चरण में मनासा विधानसभा में कंजार्डा, तलाऊ, भदाना और खेतपालिया में गौशाला निर्माण की स्वीकृति जारी की गई है. बताया जा रहा है कि, प्रत्येक गौशाला निर्माण में 37 लाख 84 हजार 864 रुपए की राशि खर्च होगी.
स्वीकृति के साथ ही आरईएस विभाग ने गौशाला निर्माण के लिए स्थान का चयन कर लिया है. विधायक मारू ने बताया, प्रथम चरण में 4 गौशालाओं की स्वीकृति मिली है. मनरेगा योजना के तहत इन गौशालाओं का निर्माण होगा. इसमें मजदूरों को रोजगार भी मिलेगा. इधर गौशाला की स्वीकृति से ग्रामीणों में भी हर्ष है.