उज्जैन। जिले में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा और संक्रमित लोगों की हो रही मौतों के बीच आज एक बार फिर राहत देने वाली खबर आयी है. आज आरडी गार्डी कॉलेज से 22 और पीटीएस से 9 मरीजों को मिलाकर आज कुल 31 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
उज्जैन के अलग-अलग क्षेत्रों में संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है और ऐसे में संक्रमित एरिया भी बढ़कर अब पुराने शहर से नए शहर की ओर देखने को मिल रहा है. ऐसे में कई क्षेत्रों में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.
ऐसे में उज्जैन के आरडी गार्डी कॉलेज और पीटीएस से कुल 31 मरीज को स्वस्थ्य हो जाने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जिसमें से 10 मरीज आगर जिले के रहने वाले हैं.
इन सभी मरीजों की कोरोनावायरस की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद लगातार उपचार मिलने के बाद दो बार इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. जिसके बाद आज सभी 31 मरीजों को छुट्टी दे दी गई. उज्जैन में अब तक कुल 54 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.