उज्जैन। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में आने से मरने वालों का आंकड़ा तेजा से बढ़ता जा रहा है. इस बीच राहत की खबर ये है कि चरक हॉस्पिटल से आज 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर वापस अपने घर गए. इस दौरान कलेक्टर आशीष सिंह भी मौके पर मौजूद थे. कलेक्टर ने डिस्चार्ज प्रक्रिया का निरीक्षण किया और स्वस्थ्य हुए सभी लोगों को शुभकामनाएं दी.
मुख्यमंत्री का उद्योगपतियों के साथ ऑक्सीजन और बिस्तरों की पूर्ति पर मंथन
कलेक्टर ने लोगों से की ये अपील
दरअसल, कलेक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर में संक्रमण की अत्यधिक दर रहने के कारण डिस्चार्ज मरीजों की संख्या भर्ती मरीजों की संख्या से कम थी. लेकिन आज से इस में परिवर्तन आया है. जितने लोग भर्ती हो रहे हैं लगभग उतने ही डिस्चार्ज होकर अपने घर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे लगता है कि संक्रमण की दर स्थिर है. यदि यही सिलसिला जारी रहता है तो अस्पतालों में बेड व ऑक्सीजन की समस्या नहीं होगी. कलेक्टर ने आमजन से आह्वान किया है कि सभी लोग लक्षण होने पर तुरंत कोरोना की जांच कराएं और चिकित्सक को दिखाकर ही उपचार लें.