उज्जैन। कोरोना वायरस से जंग जीतकर घर लौटी चार माह की निर्वि, जिसके बाद अच्छे इलाज और देखभाल के लिए निर्वि के माता-पिता ने डॉक्टरों का धन्यवाद किया. शहर के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से 22 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं.
इनमें बड़नगर की चार माह की बच्ची निर्वि और उसके माता-पिता भी थे. निर्वि की मां निकिता राठौर ने बताया कि उपचार के दौरान चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों और पूरे स्टाफ ने बहुत खयाल रखा. खासतौर पर उनकी बेटी निर्वि के उपचार के दौरान डॉक्टर्स को उससे काफी लगाव हो गया था, आज सभी इसलिये खुश हैं कि बच्ची ठीक होकर अपने घर आ गई है.
आरडी गार्डी के चिकित्सकों ने ठीक होकर जा रहे लोगों से उनका हालचाल पूछा और शुभकामनाएं देकर लोगों को विदा किया. डॉक्टरों ने ठीक होकर जा रहे लोगों को सर्टिफिकेट दिये और एहतियात के तौर पर 14 दिन के लिये सेल्फ क्वारेंटाइन रहने की हिदायत भी दी. इस दौरान वार्ड इंचार्ज दिलीप शर्मा, डॉ.शैलेन्द्र शर्मा, डॉ. सुधाकर वैद्य, डॉ.रूशिल पुरी और अन्य स्वास्थ्यकर्मी तथा सफाईकर्मी मौजूद रहे.