उज्जैन। जिले के महिदपुर के पास गांव सेकाखेड़ी में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में दो लोगों को मामूली चोट आई है. अब पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर कार को खाई से बाहर निकलवा रही है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव सेकाखेडी के पास एक कार अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी. राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला. पुलिस के अनुसार कार में सवार दो लोगाें को मामूली चोट आई है.