ETV Bharat / state

रेस्टोरेंट की लिफ्ट में फंसा 14 साल का किशोर, लिफ्ट तोड़कर किया गया रेस्क्यू - उज्जैन

शहर के बड़े रेस्टोरेंट में शुमार 'अपना' होटल की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां लिफ्ट में 14 साल का किशोर फंस गया. लिफ्ट में फंसे किशोर को निकालने के लिए पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने खूब मशक्कत की.

लिफ्ट में फंसा 14 साल का किशोर
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 12:12 AM IST

उज्जैन। शहर के बड़े रेस्टोरेंट में शुमार 'अपना' होटल की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां लिफ्ट में 14 साल का किशोर फंस गया. जिसे एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट तोड़कर निकाला गया. लिफ्ट में फंसे किशोर को निकालने के लिए पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने खूब मशक्कत की.

लिफ्ट में फंसा 14 साल का किशोर

⦁ देवास रोड स्थित 'अपना' स्वीट्स की घटना.
⦁ ग्राहक अमृत जौहरी के 14 वर्षीय बेटे अथर्व लिफ्ट से फर्स्ट फ्लोर पर जा रहा था.
⦁ लिफ्ट अचानक रास्ते में रुक गई और किशोर उसमें फंस गया.
⦁ लिफ्ट में कोई लिफ्ट अटेंडेंट मौजूद नहीं था.
⦁ सूचना मिलते ही माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंची.
⦁ करीब एक घंटे बाद लिफ्ट तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला गया.

पुलिस का कहना है कि लिफ्ट में न ही कोई अटेंडेंट था और न ही किसी प्रकार के लिफ्ट में सुरक्षा के साधन थे, इसलिए जांच के बाद होटल संचालक पर कार्रवाई की जाएगी.
होटल कर्मचारी का कहना है कि कस्टमर के साथ आए बच्चे लिफ्ट में छेड़खानी करते हैं. वहीं, आज लिफ्ट में छेड़खानी के दौरान बच्चा ऊपर जा रहा था, तभी किसी ने बटन दबा दिया और लिफ्ट रुक गई. होटल संचालक ने लिफ्ट अटेंडेंट नहीं होने की अपनी गलती भी स्वीकार की.

उज्जैन। शहर के बड़े रेस्टोरेंट में शुमार 'अपना' होटल की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां लिफ्ट में 14 साल का किशोर फंस गया. जिसे एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट तोड़कर निकाला गया. लिफ्ट में फंसे किशोर को निकालने के लिए पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने खूब मशक्कत की.

लिफ्ट में फंसा 14 साल का किशोर

⦁ देवास रोड स्थित 'अपना' स्वीट्स की घटना.
⦁ ग्राहक अमृत जौहरी के 14 वर्षीय बेटे अथर्व लिफ्ट से फर्स्ट फ्लोर पर जा रहा था.
⦁ लिफ्ट अचानक रास्ते में रुक गई और किशोर उसमें फंस गया.
⦁ लिफ्ट में कोई लिफ्ट अटेंडेंट मौजूद नहीं था.
⦁ सूचना मिलते ही माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंची.
⦁ करीब एक घंटे बाद लिफ्ट तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला गया.

पुलिस का कहना है कि लिफ्ट में न ही कोई अटेंडेंट था और न ही किसी प्रकार के लिफ्ट में सुरक्षा के साधन थे, इसलिए जांच के बाद होटल संचालक पर कार्रवाई की जाएगी.
होटल कर्मचारी का कहना है कि कस्टमर के साथ आए बच्चे लिफ्ट में छेड़खानी करते हैं. वहीं, आज लिफ्ट में छेड़खानी के दौरान बच्चा ऊपर जा रहा था, तभी किसी ने बटन दबा दिया और लिफ्ट रुक गई. होटल संचालक ने लिफ्ट अटेंडेंट नहीं होने की अपनी गलती भी स्वीकार की.

Intro:उज्जैन अपना रेस्टोरेंट की लिफ्ट में फंसा 14 साल का बच्चा । पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पंहुची रेस्क्यू के लिएBody:उज्जैन में बड़े रेस्टोरेंट में शुमार अपना होटल मेंग्राहकों की सुरक्षा पर कितना ध्यान दिया जाता है इसका नमूना भर देख लीजिए । लिफ्ट में फंसे बच्चे को निकालने में पुलिस फायर और रेस्टोरेंट के कर्मचारी लग गए लेकिन बच्चे को करीब एक घण्टे बाद लिफ्ट तोड़कर निकाला जा सका ।




Conclusion:देवास रोड स्थित अपना स्वीट्स में आए ग्राहक अमृत जोहरी के 14 वर्षीय बेटे अथर्व जोहरी जब लिफ्ट से फर्स्ट फ्लोर पर जा रहे थे तभी लिफ्ट अचानक रास्ते में रुक गई और बच्चा उसमें फंस गया सूचना मिलते ही माधवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और होटल कर्मचारियों के साथ लिफ्ट को ऊपर की ओर काफी मशक्कत के बाद लाया गया जिसके बाद पुलिस और होटल कर्मचारियों ने लिफ्ट का दरवाजा तोड़कर करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद बच्चों को बाहर निकाला पुलिस ने इस मामले में बताते हुए कहा कि लिफ्ट में बच्चा फंसा था और ना ही यहां किसी प्रकार के लिफ्ट में सुरक्षा के साधन थे इसलिए जांच के बाद होटल संचालक पर कार्रवाई की जाएगी वहीं होटल के कर्मचारी का कहना है कि यहां कस्टमर आते हैं और उनके साथ आए बच्चे लिफ्ट में छेड़खानी करते हैं ऐसा ही आज भी हुआ बच्चा ऊपर जा रहा था तब किसी ने बटन दबा दिए और लिफ्ट रुक गई वहीं जब उनसे पूछा गया कि लिफ्ट में कोई अटेंड नहीं है तो वह कुछ जवाब नहीं दे पाए और होटल संचालक ने अपनी गलती स्वीकार भी की । होटल संचालक की भी यहां गलती सामने आई।

बाइट दिनेश शुक्ला होटल कर्मचारी
बाइट जीएस गौहर सब इंस्पेक्टर माधवनगर थाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.