उज्जैन। शहर के बड़े रेस्टोरेंट में शुमार 'अपना' होटल की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां लिफ्ट में 14 साल का किशोर फंस गया. जिसे एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट तोड़कर निकाला गया. लिफ्ट में फंसे किशोर को निकालने के लिए पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने खूब मशक्कत की.
⦁ देवास रोड स्थित 'अपना' स्वीट्स की घटना.
⦁ ग्राहक अमृत जौहरी के 14 वर्षीय बेटे अथर्व लिफ्ट से फर्स्ट फ्लोर पर जा रहा था.
⦁ लिफ्ट अचानक रास्ते में रुक गई और किशोर उसमें फंस गया.
⦁ लिफ्ट में कोई लिफ्ट अटेंडेंट मौजूद नहीं था.
⦁ सूचना मिलते ही माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंची.
⦁ करीब एक घंटे बाद लिफ्ट तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला गया.
पुलिस का कहना है कि लिफ्ट में न ही कोई अटेंडेंट था और न ही किसी प्रकार के लिफ्ट में सुरक्षा के साधन थे, इसलिए जांच के बाद होटल संचालक पर कार्रवाई की जाएगी.
होटल कर्मचारी का कहना है कि कस्टमर के साथ आए बच्चे लिफ्ट में छेड़खानी करते हैं. वहीं, आज लिफ्ट में छेड़खानी के दौरान बच्चा ऊपर जा रहा था, तभी किसी ने बटन दबा दिया और लिफ्ट रुक गई. होटल संचालक ने लिफ्ट अटेंडेंट नहीं होने की अपनी गलती भी स्वीकार की.