ETV Bharat / state

टीकमगढ़: भीषण गर्मी से परेशान हो रहे हैं गिद्ध, ओरछा सेंचुरी में हैं 84 गिद्ध - टीकमगढ़

रामराजा की धरती कहे जाने वाले ओरछा में भीषण गर्मी से लोगों के साथ पक्षी भी परेशान हो रहे हैं. वहीं भीषण गर्मी से परेशान गिद्ध आसमान से जमीन पर गिर गया, जिसका इलाज चल रहा है.

गिद्ध
author img

By

Published : May 13, 2019, 12:06 PM IST

टीकमगढ़। ओरछा में पाये जाने वाले गिद्ध भीषण गर्मी से परेशान हैं. ऊंचे स्मारकों पर निवास करने के कारण और गर्मी से बीमार होने पर गिद्ध नीचे गिर जाते हैं. जिसके बाद वे फिर से ऊपर की ओर नहीं उड़ पाते है. वन्य जीवों को बचाने को लेकर वन विभाग भरसक प्रयास कर रहा है.


ओरछा सेंचुरी के पास बनी राजाओं की छतरियां जिनके ऊपर अधिकतर गिद्धों का निवास है. वहां भीषण गर्मी से एक गिद्ध गिरगया, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर गिद्ध को ले गया. जिसका सही ढंग से इलाज चल रहा है. ओरछा रेंजर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि गिद्ध पूरी तरह से स्वस्थ हो गया है. वह वापस अपने झुंड में उड़ गया है.

गर्मी से परेशान हो रहे गिद्ध


भारत में गिद्धों की संख्या में भारी गिरावट आई है. चौपाया जानवरों में इस्तेमाल किया जाने वाला इंजेक्शन इसका कारण है. इस दवाई का उपयोग जब से बंद हुआ है ओरछा में कई पार्कों में इनकी संख्या में धीरे धीरे इज़ाफा हो रहा है. बता दें हाल में हुई गिनती में ओरछा सेंचुरी में 84 गिद्ध हैं.

टीकमगढ़। ओरछा में पाये जाने वाले गिद्ध भीषण गर्मी से परेशान हैं. ऊंचे स्मारकों पर निवास करने के कारण और गर्मी से बीमार होने पर गिद्ध नीचे गिर जाते हैं. जिसके बाद वे फिर से ऊपर की ओर नहीं उड़ पाते है. वन्य जीवों को बचाने को लेकर वन विभाग भरसक प्रयास कर रहा है.


ओरछा सेंचुरी के पास बनी राजाओं की छतरियां जिनके ऊपर अधिकतर गिद्धों का निवास है. वहां भीषण गर्मी से एक गिद्ध गिरगया, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर गिद्ध को ले गया. जिसका सही ढंग से इलाज चल रहा है. ओरछा रेंजर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि गिद्ध पूरी तरह से स्वस्थ हो गया है. वह वापस अपने झुंड में उड़ गया है.

गर्मी से परेशान हो रहे गिद्ध


भारत में गिद्धों की संख्या में भारी गिरावट आई है. चौपाया जानवरों में इस्तेमाल किया जाने वाला इंजेक्शन इसका कारण है. इस दवाई का उपयोग जब से बंद हुआ है ओरछा में कई पार्कों में इनकी संख्या में धीरे धीरे इज़ाफा हो रहा है. बता दें हाल में हुई गिनती में ओरछा सेंचुरी में 84 गिद्ध हैं.

Intro:ओरछा में पाया जाने वाले बिलउपत होते गिद्ध भीसन गर्मी से परेशान हैं. ऊँचे स्मारकॊ પે निवास करने के कारण ओर गर्मी से बीमार होने पर गिद्ध नीचे गिर जाते हैं. ओर फिर से ऊपर की ओर नहीं उड़ पाते. वन विभाग भरकस प्रयास कर रहा है कि वन्य जीवों को केसे बचाए. Body:હાલ ही में ओरछा सेंचुरी के निकट बनी ओरछा राजाओं की छतरियां जिनके ऊपर अधिकतम गि्‍धहो का निवास है उनके ऊपर से एक युवा गिद्ध गिर गया. जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग का अमला तुरंत आके उस गिद्ध को ले गया ओर उसका उपचार सुरू किया. ओरछा game रेंजर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि कि गिद्ध पूरी तरह से स्वस्थ हो गया है ओर बापिश अपने झुंड में उड़ गया है.
Conclusion:भारत में गिद्धों की संख्या में भारी गिरावट आई है. चौपाया जान्वरों में इस्तमाल किया जाने वाला इंजेक्शन diclofenac इसका कारण है. फिर भी इस दबा का उपयोग जब से बंद हुआ है ओरछा एवं कयी पार्कों में इनकी संख्या मै धीरे धीरे इज़ाफा हो रहा है. हाल में हुई गिनती मै ओरछा सेंचुरी मै 84 गिद्ध है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.