निवाड़ी। शक्ति भैरो गांव के लोग अंधेरे में जीवनयापन करने को मजबूर हैं क्योंकि यहां पिछले एक माह से बिजली की सप्लाई नहीं हो रही है. ग्राम शक्ति भैरो में लगे बिजली के दो ट्रांसफॉर्मर एक माह से खराब पड़े हुए हैं. एक माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अब तक यहां लगे दो ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले गए जिससे ग्रामीणों मेंआक्रोश है. बिजली सप्लाई बंद होने से ग्रामीण भीषण गर्मी से परेशान हैं और यहां के करीब 20 फीसदी बच्चे बीमार हो चुके हैं और उनकी की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है.
कोराना की वजह से बच्चे घर पर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. बिजली नहीं आने से बच्चों की पढ़ाई पर काफी असर पड़ रहा है. ग्राम वासियों ने कई बार लाइनमैन और विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी की है, लेकिन बीते एक माह से गांव में लाइट नहीं आई है.
ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग के कर्मचारी आते हैं, खराब ट्रांसफॉर्मर लगाकर चले जाते हैं, जिससे लाइट आने का कोई मतलब ही नहीं निकलता. ग्राम वासियों का कहना है कि जल्द से जल्द ग्राम के दोनों ट्रांसफॉर्मर बदले जाएं. ग्राम में 100 वोल्टेज के दो ट्रांसफॉर्मर विद्युत विभाग के कर्मचारी लगाकर गए लेकिन वह भी किसी काम के नहीं हैं, गांव के दोनों ट्रांसफार्म खराब पड़े हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है जल्द से जल्द खराब पड़े हुए ट्रांसफॉर्मर बदले जाएं.
सरकार की ओर से अटल ज्योति योजना के जो वादे किए गए हैं कि 24 घंटे बिजली देने के उन वादों में विद्युत विभाग पलीता लगा रहा है. शासन-प्रशासन के वह बड़े-बड़े वादे 24 घंटे बिजली देने के धरे रह गए हैं.
ग्रामीण के लोग एक माह से बिजली नहीं आने से अंधकारमय जीवन जीने को मजबूर अब देखना होगा आखिर कब ग्राम के दोनों ट्रांसफॉर्मर कब बदले जाते हैं. ग्राम में लाइट की व्यवस्था सही तरीके से हो पाती है या नहीं या यूं ही लोग अंधकार में जीते रहेंगे शासन प्रशासन का इस ओर ध्यान अपेक्षित बना हुआ है.