टीकमगढ़। जिले के खरगापुर में एक बार फिर वर्दी दागदार हुई है. यहां पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिसकर्मी एक युवक से 800 रुपए घूस लेते दिखाई दे रहा है. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक ने प्रधान आरक्षक खुर्शीद खान को निलंबित कर दिया है.
बता दें कि कुछ दिन पहले फरियादे के जेसीबी के पार्ट्स गुम हो गए थे. जिसकी शिकायत उसने खरगापुर थाने में दर्ज कराई थी. जांच के बाद पुलिस ने जेसीबी के पार्ट्स ढूंढ़ निकाले थे. जब फरियादी जेसीबी के पार्ट्स लेने पहुंचा तो प्रधान आरक्षक ने उससे रिश्वत की मांग की. बताया जा रहा है कि जेसीबी के पार्ट्स को वापस लौटाने के लिए प्रधान आरक्षक ने फरियादी से 800 रुपए की घूस मांगा था.
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधान आरक्षक खुर्शीद खान को निलंबित कर दिया है. वहीं एसपी ने प्रधान आरक्षक खुर्शीद खान को लाइन हाजिर होने के आदेश दिए हैं. एसपी सुजानिया ने कहा कि वह पहले भी स्पष्ट कर चुके हैं कि इस प्रकार की लापरवाहियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी.