टीकमगढ़। लॉकडाउन के दौरान परेशान मजदूरों को जरूरत और राशन का सामान प्रशासन और समाजसेवियों द्वारा मुहैया कराया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले के मानिकपुरा में समाजसेवियों ने गांव-गांव जाकर जरूरतमंदों को सब्जी के पैकेट बांटे.
इस पैकेट में आलू, टमाटर, कद्दू, प्याज, मूली समेत और कई सब्जियां थीं. जिन्हें समाजसेवियों ने घर-घर जाकर महिलाओं को बांटा.
ये भी पढ़ें- जबलपुर के इस युवा ने दीवार पर बनाई पीएम की तस्वीर, केंद्रीय मंत्री ने की सराहना
बता दें समाजसेवियों ने पहले भी शहर के 27 वॉर्डों में राशन और सब्जी के पैकेट बांटे थे, जिसके बाद ये सिलसिला लगातार जारी है. इसके अलावा समाजसेवी शहर के कई इलाकों को सेनिटाइज भी कर रहे हैं.