ETV Bharat / state

टीकमगढ़ में जनता से बोले अखिलेश यादव, बहुत चालू पार्टी है कांग्रेस, हमें धोखा दे दिया, बहुत सावधान रहना ऐसे लोगों से

Akhilesh Yadav targeted Congress: उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव टीकमगढ़ जिले की जतारा विधानसभा पहुंचे और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आरआर बंसल के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. अखिलेश यादव ने आरआर बंसल के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की. वहीं कांग्रेस पर भी हमला किया.

Akhilesh Yadav rally in Tikamgarh
उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 5, 2023, 6:18 PM IST

Updated : Nov 5, 2023, 6:33 PM IST

उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव अपने चरम पर हैं और प्रदेश की धरती पर सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता लगातार दौरे करते हुए अपने अपने प्रत्याशी के समर्थन में आमसभा करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे हैं. इसी क्रम में उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को टीकमगढ़ जिले की जतारा विधानसभा में पहुंचे. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में जहां आमसभा को संबोधित किया. वहीं, कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस बहुत चालू पार्टी है: आपको बता दें टीकमगढ़ जिले की सतारा विधानसभा सीट से सपा ने आरआर बंसल को अपना प्रत्याशी बनाया है. रविवार को उन्ही के समर्थन में आमसभा को संबोधित करने के लिए एमपी के टीकमगढ़ जिले में आए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस व भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस के लिए तो उन्होंने अपने भाषण के दौरान यह भी कहा दिया कि ''कांग्रेस बहुत चालू पार्टी है, सावधान रहोगे या नहीं.''

Also Read:

मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा महिलाएं असुरक्षित: अपने प्रत्याशी की और मुखातिब होते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ''बंसल बढ़े दुखी थे कि कांग्रेस पार्टी ने धोखा दे दिया. अरे जब हमें धोखा दे दिया तो आप कहां से हो.'' साथ ही उन्होंने कहा कि ''मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा बेटी और महिलाएं असुरक्षित हैं.'' जब उनसे पूछा गया कि यदि उनकी पार्टी मध्यप्रदेश में किंग मेकर बनती है तो वह किस के साथ मिलकर सरकार बनायेगे. इस पर उनका कहना था कि ''किंगमेकर बनना जरूरी नही हैं, पहले पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.''

भाजपा और कांग्रेस से बचकर रहें: वहीं इंडिया गठबंधन को लेकर किए गए सवाल पर अखिलेश यादव का कहना था कि, ''गठबंधन सिर्फ केंद्र में चलेगा प्रदेश में नहीं.'' वहीं उन्होंने जातिगत जनगणना को लेकर बीजेपी को आड़े हाथों लिया ओर कहा ''बीजेपी भी पिछड़ों के खिलाफ है, इसलिए बीजेपी और कांग्रेस पार्टी से बचकर रहें.''

उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव अपने चरम पर हैं और प्रदेश की धरती पर सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता लगातार दौरे करते हुए अपने अपने प्रत्याशी के समर्थन में आमसभा करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे हैं. इसी क्रम में उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को टीकमगढ़ जिले की जतारा विधानसभा में पहुंचे. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में जहां आमसभा को संबोधित किया. वहीं, कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस बहुत चालू पार्टी है: आपको बता दें टीकमगढ़ जिले की सतारा विधानसभा सीट से सपा ने आरआर बंसल को अपना प्रत्याशी बनाया है. रविवार को उन्ही के समर्थन में आमसभा को संबोधित करने के लिए एमपी के टीकमगढ़ जिले में आए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस व भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस के लिए तो उन्होंने अपने भाषण के दौरान यह भी कहा दिया कि ''कांग्रेस बहुत चालू पार्टी है, सावधान रहोगे या नहीं.''

Also Read:

मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा महिलाएं असुरक्षित: अपने प्रत्याशी की और मुखातिब होते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ''बंसल बढ़े दुखी थे कि कांग्रेस पार्टी ने धोखा दे दिया. अरे जब हमें धोखा दे दिया तो आप कहां से हो.'' साथ ही उन्होंने कहा कि ''मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा बेटी और महिलाएं असुरक्षित हैं.'' जब उनसे पूछा गया कि यदि उनकी पार्टी मध्यप्रदेश में किंग मेकर बनती है तो वह किस के साथ मिलकर सरकार बनायेगे. इस पर उनका कहना था कि ''किंगमेकर बनना जरूरी नही हैं, पहले पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.''

भाजपा और कांग्रेस से बचकर रहें: वहीं इंडिया गठबंधन को लेकर किए गए सवाल पर अखिलेश यादव का कहना था कि, ''गठबंधन सिर्फ केंद्र में चलेगा प्रदेश में नहीं.'' वहीं उन्होंने जातिगत जनगणना को लेकर बीजेपी को आड़े हाथों लिया ओर कहा ''बीजेपी भी पिछड़ों के खिलाफ है, इसलिए बीजेपी और कांग्रेस पार्टी से बचकर रहें.''

Last Updated : Nov 5, 2023, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.