ETV Bharat / state

Uma Bharti के भतीजे राहुल सिंह ने System की खोली पोल, CM शिवराज को लिखा पत्र - Uma Bharti of nephew bjp mla Rahul lodhi

विधायक राहुल सिंह लोधी ने खुद की सरकार में हो रहे भृष्टाचार को उजागर किया है. राजनैतिक संरक्षण में पलने वाले इस भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को उमा भारती के भतीजे और खरगापुर क्षेत्र के विधायक राहुल सिंह ने उठाते हुये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

Letter written to CM for action
विधायक राहुल सिंह लोधी
author img

By

Published : May 24, 2021, 8:47 AM IST

टीकमगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह ने टीकमगढ़ जिले में प्रशासनिक सिस्टम की पोल खोल दी है. विधायक राहुल सिंह लोधी ने खुद की सरकार में हो रहे भृष्टाचार को उजागर किया है. उन्होंने जिला अस्पताल में लंबे समय से दलालों के फैले जाल और की जा रही लूट खसोट के मामले को आखिर सुर्खियों में ला ही दिया है. राजनैतिक संरक्षण में पलने वाले इस भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को उमा भारती के भतीजे और खरगापुर क्षेत्र के विधायक राहुल सिंह ने उठाते हुये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. बीजेपी विधायक ने अस्पताल में फैले दलालों और अधिकारियों और डॉक्टरों के बीच चली आ रही सांठगांठ पर भी अंकुश लगाने पर जोर दिया है. यदि यहां निष्पक्ष जांच कर दोषियों से पूछताछ की जाती है, तो भ्रष्टाचार और मरीजों के लूट करने वालों की लंबी फेहरिस्त निकलने के आसार हैं.

Letter written to CM for action
सीएम को लिखा पत्र

वेतन और अन्य योजनाओं में अनियमित्ताओं के आरोप

फिलहाल जो भी हो, लेकिन इतना तय है कि इस दलाली में हाथ काले करने वालों के चेहरे बेनकाब होना मुश्किल ही है. विधायक राहुल सिंह क्षेत्र के एक बजनदार विधायक माने जाते हैं, अब देखना है कि वह इस कार्रवाई को करा पाने में कहा तक कामयाब होते हैं. मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की जिला औषीधि भंडार शाखा में नियमित फार्मासिस्ट पदस्थ होते हुए भी स्टोर और क्रय शाखा का प्रभार संविदा फार्मासिस्ट को दिया गया. उसके द्वारा वेतन निकालने के साथ अन्य योजनाओं में अनियमित्ताएं की जा रही है. ऐसा आरोप विधायक राहुल सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में लगाया है. साथ ही उन्होंने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि दलाल मोनू खां और डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रदीप राय के साथ मिलकर खरीदी में अनियमित्ताएं की गई है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की सामग्री को बाजार के रेटों से कई गुना बढ़ाकर खरीदी गई है.

Letter written to CM for action
विधायक राहुल सिंह लोधी

बिना लायसेंस और जरूरी दस्तावेज वाली कम्पनियों से खरीदी सामग्री

जिला औषिधि भंडार की खरीद की जांच कर दोषियों पर अपराधिक मामला दर्ज किया जाए. जिसके लिए खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री को दिए पत्र में बताया कि कोरोना की दूसरी लहर फरवरी से आज तक चल रही है. इसके बाद भी शासन के नियमों के खिलाफ ऐसी कम्पनियों से सामग्री खरीद की गई. जिनके पास ना तो लायसेंस है और ना ही जरूरी दस्तावेज. उनका कहना था कि बाजार में पल्स ऑक्सी मीटर, थर्मा मीटर पांच सौ से एक हजार रुपए में मिल जाते हैं, लेकिन उनकी खरीदी 17 सौ से 18 सौ रुपए के साथ अन्य खरीदी भी कई गुने दामों में खरीदी गई है. खरीदी में टेंडर की शर्तो की प्रक्रिया का पालन न करके मनमाने तरीके मनचाही फर्म बालाजी इंटर प्राइजेज, आयशा मेडिकल एजेंसी के साथ अन्य फर्मो से खरीदी की गई है. औषिधि सामग्री कॉपरेशन से जो दवाएं मुफ्त में उपलब्ध होती है. लेकिन इनके द्वारा वहीं दवाइयां को ओपन बाजार में बिना टेंडर के ऊंचे दामों क्रय किया गया है.

सस्पेंड PRO के समर्थन में हड़ताल ! कलेक्टर की 'तानाशाही' के खिलाफ एकजुट जनसंपर्क संगठन

डाटा एंट्री ऑपरेटर पर कमीशन लेने का आरोप

जिले के अस्पतालों में स्थानीय स्तर से औषिधि और सामग्री गुणवत्ता की खरीदी कर आमजन को बांटी जा रही है. जिससे जनता को जान से खतरा हो सकता है. टीकमगढ़ में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा कोरोना काल में पूर्ण निष्ठा से काम किया जा रहा है. लेकिन डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा कमीशन की मांग पूरी होने पर ही अन्य कर्मचारियों की वेतन का भुगतान किया जा रहा है.

कार्रवाई के लिए CM को लिखा पत्र

खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी ने मुख्यमंत्री को दिए पत्र में कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की जिला औषिधि भंडार शाखा टीकमगढ़ से पदस्थ संविदा फार्मासिस्ट और डाटा एंट्री ऑपरेटर को क्रय और स्टोर शाखा से हटाकर अन्य नियमित कर्मचारी को पदस्थ किया जाए. वहीं दलाल मोनू खां और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए निर्देश दिए जाए, जिससे स्वास्थ्य केंद्र की अन्य योजनाओं को बचाया जा सके.

टीकमगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह ने टीकमगढ़ जिले में प्रशासनिक सिस्टम की पोल खोल दी है. विधायक राहुल सिंह लोधी ने खुद की सरकार में हो रहे भृष्टाचार को उजागर किया है. उन्होंने जिला अस्पताल में लंबे समय से दलालों के फैले जाल और की जा रही लूट खसोट के मामले को आखिर सुर्खियों में ला ही दिया है. राजनैतिक संरक्षण में पलने वाले इस भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को उमा भारती के भतीजे और खरगापुर क्षेत्र के विधायक राहुल सिंह ने उठाते हुये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. बीजेपी विधायक ने अस्पताल में फैले दलालों और अधिकारियों और डॉक्टरों के बीच चली आ रही सांठगांठ पर भी अंकुश लगाने पर जोर दिया है. यदि यहां निष्पक्ष जांच कर दोषियों से पूछताछ की जाती है, तो भ्रष्टाचार और मरीजों के लूट करने वालों की लंबी फेहरिस्त निकलने के आसार हैं.

Letter written to CM for action
सीएम को लिखा पत्र

वेतन और अन्य योजनाओं में अनियमित्ताओं के आरोप

फिलहाल जो भी हो, लेकिन इतना तय है कि इस दलाली में हाथ काले करने वालों के चेहरे बेनकाब होना मुश्किल ही है. विधायक राहुल सिंह क्षेत्र के एक बजनदार विधायक माने जाते हैं, अब देखना है कि वह इस कार्रवाई को करा पाने में कहा तक कामयाब होते हैं. मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की जिला औषीधि भंडार शाखा में नियमित फार्मासिस्ट पदस्थ होते हुए भी स्टोर और क्रय शाखा का प्रभार संविदा फार्मासिस्ट को दिया गया. उसके द्वारा वेतन निकालने के साथ अन्य योजनाओं में अनियमित्ताएं की जा रही है. ऐसा आरोप विधायक राहुल सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में लगाया है. साथ ही उन्होंने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि दलाल मोनू खां और डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रदीप राय के साथ मिलकर खरीदी में अनियमित्ताएं की गई है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की सामग्री को बाजार के रेटों से कई गुना बढ़ाकर खरीदी गई है.

Letter written to CM for action
विधायक राहुल सिंह लोधी

बिना लायसेंस और जरूरी दस्तावेज वाली कम्पनियों से खरीदी सामग्री

जिला औषिधि भंडार की खरीद की जांच कर दोषियों पर अपराधिक मामला दर्ज किया जाए. जिसके लिए खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री को दिए पत्र में बताया कि कोरोना की दूसरी लहर फरवरी से आज तक चल रही है. इसके बाद भी शासन के नियमों के खिलाफ ऐसी कम्पनियों से सामग्री खरीद की गई. जिनके पास ना तो लायसेंस है और ना ही जरूरी दस्तावेज. उनका कहना था कि बाजार में पल्स ऑक्सी मीटर, थर्मा मीटर पांच सौ से एक हजार रुपए में मिल जाते हैं, लेकिन उनकी खरीदी 17 सौ से 18 सौ रुपए के साथ अन्य खरीदी भी कई गुने दामों में खरीदी गई है. खरीदी में टेंडर की शर्तो की प्रक्रिया का पालन न करके मनमाने तरीके मनचाही फर्म बालाजी इंटर प्राइजेज, आयशा मेडिकल एजेंसी के साथ अन्य फर्मो से खरीदी की गई है. औषिधि सामग्री कॉपरेशन से जो दवाएं मुफ्त में उपलब्ध होती है. लेकिन इनके द्वारा वहीं दवाइयां को ओपन बाजार में बिना टेंडर के ऊंचे दामों क्रय किया गया है.

सस्पेंड PRO के समर्थन में हड़ताल ! कलेक्टर की 'तानाशाही' के खिलाफ एकजुट जनसंपर्क संगठन

डाटा एंट्री ऑपरेटर पर कमीशन लेने का आरोप

जिले के अस्पतालों में स्थानीय स्तर से औषिधि और सामग्री गुणवत्ता की खरीदी कर आमजन को बांटी जा रही है. जिससे जनता को जान से खतरा हो सकता है. टीकमगढ़ में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा कोरोना काल में पूर्ण निष्ठा से काम किया जा रहा है. लेकिन डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा कमीशन की मांग पूरी होने पर ही अन्य कर्मचारियों की वेतन का भुगतान किया जा रहा है.

कार्रवाई के लिए CM को लिखा पत्र

खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी ने मुख्यमंत्री को दिए पत्र में कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की जिला औषिधि भंडार शाखा टीकमगढ़ से पदस्थ संविदा फार्मासिस्ट और डाटा एंट्री ऑपरेटर को क्रय और स्टोर शाखा से हटाकर अन्य नियमित कर्मचारी को पदस्थ किया जाए. वहीं दलाल मोनू खां और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए निर्देश दिए जाए, जिससे स्वास्थ्य केंद्र की अन्य योजनाओं को बचाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.