ETV Bharat / state

टीकमगढ़: सोमवती अमावस्या पर उमड़ा आस्था का सैलाब - सोमवती अमावस्या

टीकमगढ़ सोमवती अमावस्या 4.02.2019

शिवधाम कुंडेश्वर
author img

By

Published : Feb 4, 2019, 3:35 PM IST

टीकमगढ़। ऐसी मान्यता है कि सोमवती अमावस्या के दिन नदी में स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं. ऐसे में शिवधाम कुंडेश्वर में स्नान करने वालों का जमावड़ा लगा रहा. लोगों ने स्नान कर भगवान शिव की पूजा अर्चना की और अपने मन की मुराद मांगी.

शिवधाम कुंडेश्वर
undefined


लोगों का मामना है कि आज के दिन हवन पूजा करना और भोलेनाथ का जलाभिषेक कर बेल पत्र चढ़ाना अत्यंत फलदाई होता है. वहीं कुंडेश्वर में लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने खास व्यवस्थाएं की जिसमें दर्शन की कतारें महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग बनाई गई.


वहीं मन्दिर के पुजारी कहना है कि सोमवती अमावस्या के दिन दान पुण्य और हवन पूजन करवाना अति फलदाई माना जाता है. जिसको लेकर समूचे बुन्देलखण्ड से भक्तों का आना जारी है.

टीकमगढ़। ऐसी मान्यता है कि सोमवती अमावस्या के दिन नदी में स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं. ऐसे में शिवधाम कुंडेश्वर में स्नान करने वालों का जमावड़ा लगा रहा. लोगों ने स्नान कर भगवान शिव की पूजा अर्चना की और अपने मन की मुराद मांगी.

शिवधाम कुंडेश्वर
undefined


लोगों का मामना है कि आज के दिन हवन पूजा करना और भोलेनाथ का जलाभिषेक कर बेल पत्र चढ़ाना अत्यंत फलदाई होता है. वहीं कुंडेश्वर में लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने खास व्यवस्थाएं की जिसमें दर्शन की कतारें महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग बनाई गई.


वहीं मन्दिर के पुजारी कहना है कि सोमवती अमावस्या के दिन दान पुण्य और हवन पूजन करवाना अति फलदाई माना जाता है. जिसको लेकर समूचे बुन्देलखण्ड से भक्तों का आना जारी है.

Intro:सोमबति अमाबस्या पर लगा आस्था का मेला


Body:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले के धार्मिक नगरी कुंडेश्वर में आज सोमबति अमावस्या पर लगा हजारो भक्तो का आस्था का मेला

वाईट /1 पण्डित ब्रजमोहन शिवधाम कुंडेश्वर


वाइस ओवर / आज सोमबति अमावस्या पर बुन्देलखण्ड का आस्था का केंद्र शिवधाम कुंडेश्वर मेंआज हजारो भक्तो का लगा आस्था का मेलाआज का दिन दान पुण्य करने का अति महत्वपूर्ण दिन माना गया आज शिवधाम कुंडेश्वर में समूचे बुन्देलखण्ड से आकर पहिले नदी में स्नान किया और फिर भगवान भोले नाथ का जलाभिसेख कर पूजा अर्चना की गई आज कुम्भ में साही स्नान होने से आज कदिन कभी महवपूर्ण माना गया आज भक्तगण जो भी मनोकामना करते हे उसको भोले नाथ पूरी करते है आज भोले नाथ का जलाभिसेख करना और बिल्व पत्र चढ़ाना काफी फलदाई माना जाता हे ओर आज हवन पूजन करना भी फलदाई माना जाता हे आज के दिन भक्तो की सालों से अधूरी पड़ी मनोकामनाएं भोले नाथ पूरी करते है और महिलाएं अपने पति और परिवार की सुख समृद्धि के लिए परिक्रमा लगाती है


Conclusion:टीकमगढ़ आज सोमबति अमाबस्या के दिन सभी की मुरादे होती है पूरी आज जिले के कुंडेश्वर ओर ओरछा में भक्तो का मन्दिरो में ताता लगा रहा आज हजारो की संख्या में लोगो के पहुंचने पर पुलिस प्रसासन द्वारा भक्तो के लिए मन्दिर में दर्शनो के लिए बेहतर व्यबस्थाये बनाई गई जिसमें महिलाओ ओर पुरुषो के लिए अलग अलग कतारे बनाकर दरसनो की व्यबस्था बनाई गई और इस दौरान कुंडेश्वर में एक मेले का भी आयोजन किया गया आज सुबह से अभी तक 50 हजार से अधिक लोगो ने भोले नाथ के दर्सन कर पूण्य लाभ कमाया ओर अभी भी लगातार लोगो का मंदिर में जाना जारी है वही मन्दिर के पुजारी कहना रहा कि आज दान पुण्य ओर हवन पूजन करवाना अति फलदाई माना जाता है जिसको लेकर समूचे बुन्देलखण्ड से भक्तो का आना जारी है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.