टीकमगढ़। जिले के सैकड़ों आदिवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर कलेक्टर से सहकारी समिति के प्रबंधक के खिलाफ वित्तीय धोखाधड़ी और तानाशाही के आरोप लगाए हैं. आदिवासियों कि शिकायत है कि समिति प्रबंधक राजकुमार गौतम सारे प्रकरण अपनी मर्जी से बनाते हैं और लोगों को परेशान करते हैं. आदिवासियों का कहना है कि गौतम लोगों के सारे कागजात भी अपने पास रख लेते हैं.
साथ ही गौतम पर ये भी आरोप है कि कर्ज चुकाने के बाद भी किसानों के खाते में बकाया खत्म नहीं करते हैं. उन्हें यह भी नहीं मालूम कि उनके नाम से कितना कर्ज लिया गया है, उन्हे खाद बीज के ऋण के बारे में कुछ पता है.
लोगों का कहना है कि राजकुमार गौतम दबंग प्रवृत्ति का आदमी है और इसने गांव में बने सार्वजनिक तलैया और पेयजल कुपों पर भी अतिक्रमण कर लिया है. उसके आतंक से गांव के लोग परेशान हैं. लोगों ने इस से पहले भी शिकायत की थी पर अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की.