ETV Bharat / state

आदिवासियों ने कलेक्टर से की सहकारी समिति के प्रबंधक की शिकायत, वित्तीय धोखाधड़ी का लगाया आरोप - तानाशाही

टीकमगढ़ जिले के लारखास गांव के आदिवासियों ने सहकारी समिति के प्रबंधक पर तानाशाही और वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.

सहकारी समिति के प्रबंधक की शिकायत
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 7:45 PM IST

टीकमगढ़। जिले के सैकड़ों आदिवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर कलेक्टर से सहकारी समिति के प्रबंधक के खिलाफ वित्तीय धोखाधड़ी और तानाशाही के आरोप लगाए हैं. आदिवासियों कि शिकायत है कि समिति प्रबंधक राजकुमार गौतम सारे प्रकरण अपनी मर्जी से बनाते हैं और लोगों को परेशान करते हैं. आदिवासियों का कहना है कि गौतम लोगों के सारे कागजात भी अपने पास रख लेते हैं.

सहकारी समिति के प्रबंधक की शिकायत

साथ ही गौतम पर ये भी आरोप है कि कर्ज चुकाने के बाद भी किसानों के खाते में बकाया खत्म नहीं करते हैं. उन्हें यह भी नहीं मालूम कि उनके नाम से कितना कर्ज लिया गया है, उन्हे खाद बीज के ऋण के बारे में कुछ पता है.

लोगों का कहना है कि राजकुमार गौतम दबंग प्रवृत्ति का आदमी है और इसने गांव में बने सार्वजनिक तलैया और पेयजल कुपों पर भी अतिक्रमण कर लिया है. उसके आतंक से गांव के लोग परेशान हैं. लोगों ने इस से पहले भी शिकायत की थी पर अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की.

टीकमगढ़। जिले के सैकड़ों आदिवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर कलेक्टर से सहकारी समिति के प्रबंधक के खिलाफ वित्तीय धोखाधड़ी और तानाशाही के आरोप लगाए हैं. आदिवासियों कि शिकायत है कि समिति प्रबंधक राजकुमार गौतम सारे प्रकरण अपनी मर्जी से बनाते हैं और लोगों को परेशान करते हैं. आदिवासियों का कहना है कि गौतम लोगों के सारे कागजात भी अपने पास रख लेते हैं.

सहकारी समिति के प्रबंधक की शिकायत

साथ ही गौतम पर ये भी आरोप है कि कर्ज चुकाने के बाद भी किसानों के खाते में बकाया खत्म नहीं करते हैं. उन्हें यह भी नहीं मालूम कि उनके नाम से कितना कर्ज लिया गया है, उन्हे खाद बीज के ऋण के बारे में कुछ पता है.

लोगों का कहना है कि राजकुमार गौतम दबंग प्रवृत्ति का आदमी है और इसने गांव में बने सार्वजनिक तलैया और पेयजल कुपों पर भी अतिक्रमण कर लिया है. उसके आतंक से गांव के लोग परेशान हैं. लोगों ने इस से पहले भी शिकायत की थी पर अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ जिले के लार गांव के लोगो ने सहकारी समिति के प्रबंधक की लापरवाही ओर तानाशाही की अपर कलेक्टर से की शिकायत


Body:वाइट् /01 रामवती सोंर लार खास

वाइट् /02 मनोहर लार खास

वाइस ओबर/ टीकमगढ़ जिले के सेकड़ो आदिवासियों ने आज जिला कलेक्टरेट पहुंचकर लार खास गांव के सहकारी समिति प्रबधक के खिलाफ की शिकायत उनका कहना रहा कि यहां पर न तो समय से राशन बाटा जाता है और गरीव आदिवासी किसानों को खाद बीज के ऋण के बारे में कोई पता नही रहता कि उनको कितना ऋण मिला है और कितना नही यह समिति प्रबंधक राजकुमार गौतम अपनी तानाशाही कर लोगो को परेसान करता है और उनकी ऋण के सारे कागजात ओर बन्दिया ओर के सी सी के सारे प्रकरण अपनी मन मर्जी से बनाता है और लोगो को परेसान करता है लोगो को यह पता ही नही चलता कि उनके नाम पर कितना ऋण इसने ले लिया है जबकी कई गरीव किसान तो ऐसे है कि उन्होंने ऋण लेने के वाद जमा करने के वाद भी यह उनके नाम पर बकाया निकलता रहता है जिससे इस गांव के सेकड़ो लोग परेसान है और यह गुंडा गर्दी कर गरीव किसानों को परेसान करता है जिसकी शिकायत लोगो ने परेसान होकर की


Conclusion:टीकमगढ़ वही लोगो ने इसकी एक ओर शिकायत की इसने सार्वजनिक गोचर भूमि भी अपने नाम फर्जी तरीके से करवाकर लोगो को गुमराह किया जबकि यह भूमि जानवरो के लिए आरक्षित थी लार खास गांव की खसरा न 87/2ओर 520/11/1/1 ओर रकवा 4 हेक्टेयर जमीन अपने नाम करवाली जो गलत है !जबकि यह भूमि मध्यप्रदेश शासन के नाम दर्ज है वही उन्होंने बताया कि राजकुमार गौतम दबंग है और इसने गांव में बने सार्बजनिक तलैया ओर 2 पेयजल कुपो पर भी अतिक्रमण कर लिया है !जिसके आतंक से गांव के लोग परेसान है !लोगो ने समिति प्रबंधक के खिलाफ की शिकायत मगर अधिकारी नही आये सामने कहा जांच के वाद देंगे बाईट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.