टीकमगढ़। लगातार देशभर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या से लोग परेशान हैं. कोरोना महामारी का साया जल्द ही दुनिया से हट जाए इसके लिए टीकमगढ़ में 2 नवंबर को सुबह 8 बजे बाबा साहेब दरगाह में विशाल आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के तहत भोपाल, लखनऊ, हरदोई, फरुखावाद सहित तमाम जगहों से मौलवी आकर बाबा साहेब को चादर चाढ़ाएंगे और नमाज अदा करेंगे.
तीन बार अदा होगी नमाज
जानकारी के मुताबिक बाबा साहेब की दरगाह पर तीन बार नमाज अदा होगी और सभी नमाज कोरोना मुक्ति के लिए अदा की जाएगी, जिसमें फातमा दुआ होगी और सभी मौलवी अलग-अलग नमाज पढ़ेंगे. बाबा साहेब के दर पर सब की एक ही मांग होगी, कि बाबा साहेब इस कोरोना महामारी से प्रदेश और देश की अवाम को मुक्ति दें.
होगा विशेष आयोजन
हुजूर सैयद बादशाह, मियां सरकार, हरदोई उत्तरप्रदेश, सोयब रजा कादरी भोपाल, मुफ्ति अब्दुलकदिर जबलपुर, महफुजूररह्मान नूरी भोपाल, इरसादुल कादरी विजावर और दरगाह के बाबा गुलजार खान कोरोना के खात्मा को लेकर सुबह 8 बजे से 2 बजे तक विशेष नमाज अदा कर कोरोना के अंत को लेकर बाबा शाहेब से अर्जी लगाएंगे. इस दौरान सबसे पहले बाबा को चादर चढ़ाई जाएगी और फिर सारे आयोजन होंगे.
लंगर का भी आयोजन
इस दौरान उर्स का भी आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत करीब 300 लोगों को भोजन कराया जाएगा. यह आयोजन कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर आयोजित होगा, जिसमें सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और सभी लोग मास्क लगाकर ही इस आयोजन में शामिल होंगे. सभी को बार-बार सैनिटाइजर का प्रयोग करना होगा.
सैयद कटारा शाह बाबा की दरगाह पर होगा आयोजन
यह आयोजन बल्देवगढ़ नगर की सैयद कटारा शाह बाबा की दरगाह पर होगा. इस दरगाह को इसलिए चुना गया है, क्योंकि यह दरगाह काफी चमत्कारिक दरगाह मानी जाती है. यहां पर बाबा शाहेब का दरवार लगता है, और यहां पर लोगों को कष्टों से निजात मिलता है. बाबा साहेब के दरगाह में मध्य प्रदेश ,उतर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र और राजस्थान सहित कई राज्यों से हजारों की संख्या में पीड़ित पहुंचते हैं.