टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में रविवार को भीषण हादसा हो गया. जिले के मुड़ीखेरा गांव के पास सड़क दो बाइकों की आमने-सामने भिंडत हो गई. हादसे में बाइक सवार पांच लोगों में से चार लोगों की मौत हो गई व एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है. Four people died in Tikamgarh
दो बाइकों की टक्कर: जानकारी के मुताबिक, सुकनाई गांव निवासी जितेंद्र लोधी अपनी पत्नी गुड्डी लोधी को सुंदरपुर छोड़ने बाइक से जा रहा था. उसकी बाइक पर नंदलाल लोधी भी सवार थे. मूड़ीखेरा गांव के पास सामने से बाइक पर आ रहे गनियानी गांव निवासी विक्रम लोधी और अरविंद लोधी की बाइक से इनकी बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार पांचों लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. घटना की सूचना पर लोग मौके पर पहुंचे तो महिला को छोड़कर बाकी सभी की मौत हो चुकी थी.
चार लोगों की मौत: भीषण सड़क हादसे की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की डायल 100 घटनास्थल पर पहुंची और पांचों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने जितेंद्र लोधी, नंदलाल लोधी, विक्रम लोधी और अरविंद लोधी को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर घायल महिला गुड्डी बाई की हालत नाजुक होने पर उसे तत्काल झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है. पुलिस ने इन लोगों के परिजनों को सूचना दी और चारों मृतकों के शव पोस्ट मार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिए गए हैं.