ETV Bharat / state

Tikamgarh News: व्रत में खाई सिंघाड़े के आटे की रोटी, 42 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार होकर पहुंचे अस्पताल - नवरात्रि व्रत

टीकमगढ़ में नवरात्रि के मौके पर सिंघाड़े के आटे की रोटी का सेवन करना लोगों को महंगा पड़ गया. इससे 42 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Tikamgarh News
सिंघाड़े के आटे की रोटी खाना पड़ा महंगा
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 10:36 PM IST

सिंगाड़े के आटे का सेवन पड़ा महंगा

टीकमगढ़। नवरात्रि में व्रत करने वाले कुछ लोगों को फलाहारी सिंघाड़े के आटे की रोटी का सेवन करना महंगा पड़ गया. इनमें से 42 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी जानकारी मिलने पर टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी गोस्वामी भी अस्पताल पहुंचे और लोगों से मिलकर उनका हालचाल पूछा. उन्होंने ये आटा बनाने वाले कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की है.

Tikamgarh News
सिंगाड़ा के आटा का सेवन करना पड़ा महंगा

उल्टी-दस्त की समस्याः दरअसल, टीकमगढ़ में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन यानी बुधवार को कई लोगों ने व्रत रखा था. उन्होंने सिंघाड़े के आटे से बने पकवानों का सेवन किया. इसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने बाजार से सिंघाड़े का आटा खरीदा था, जो इंदौर का प्रोडक्ट है. फलाहार में इसकी रोटी का सेवन करने से उनकी तबियत बिगड़ी है. एक पीड़ित ने बताया कि सिंघाड़े के आटे से बना फलाहार खाते ही उल्टी-दस्त की समस्या होने लगी. मेरे परिवार के कुल 8 लोग बीमार हुए हैं. वहीं, वार्ड में कई और लोगों की तबियत भी बिगड़ी है.

फूड पॉइजनिंग से जुड़ी खबरें...

42 लोग जिला अस्पताल में भर्तीः एसडीएम सीपी पटेल ने भी फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए लोगों की स्थिति जानी. उन्होंने बताया कि खराब सिंघाड़े के आटे की रोटी खाने से करीब 42 लोग जिला अस्पताल में भर्ती हुए हैं. फिलहाल, सभी की हालत स्थिर है. उन्होंने कहा कि ये पता लगाया जा रहा है कि किस दुकान से ये आटा खरीदा गया था. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सिंगाड़े के आटे का सेवन पड़ा महंगा

टीकमगढ़। नवरात्रि में व्रत करने वाले कुछ लोगों को फलाहारी सिंघाड़े के आटे की रोटी का सेवन करना महंगा पड़ गया. इनमें से 42 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी जानकारी मिलने पर टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी गोस्वामी भी अस्पताल पहुंचे और लोगों से मिलकर उनका हालचाल पूछा. उन्होंने ये आटा बनाने वाले कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की है.

Tikamgarh News
सिंगाड़ा के आटा का सेवन करना पड़ा महंगा

उल्टी-दस्त की समस्याः दरअसल, टीकमगढ़ में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन यानी बुधवार को कई लोगों ने व्रत रखा था. उन्होंने सिंघाड़े के आटे से बने पकवानों का सेवन किया. इसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने बाजार से सिंघाड़े का आटा खरीदा था, जो इंदौर का प्रोडक्ट है. फलाहार में इसकी रोटी का सेवन करने से उनकी तबियत बिगड़ी है. एक पीड़ित ने बताया कि सिंघाड़े के आटे से बना फलाहार खाते ही उल्टी-दस्त की समस्या होने लगी. मेरे परिवार के कुल 8 लोग बीमार हुए हैं. वहीं, वार्ड में कई और लोगों की तबियत भी बिगड़ी है.

फूड पॉइजनिंग से जुड़ी खबरें...

42 लोग जिला अस्पताल में भर्तीः एसडीएम सीपी पटेल ने भी फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए लोगों की स्थिति जानी. उन्होंने बताया कि खराब सिंघाड़े के आटे की रोटी खाने से करीब 42 लोग जिला अस्पताल में भर्ती हुए हैं. फिलहाल, सभी की हालत स्थिर है. उन्होंने कहा कि ये पता लगाया जा रहा है कि किस दुकान से ये आटा खरीदा गया था. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.