ETV Bharat / state

पार्क के अच्छे रखरखाव के लिए टीकमगढ़ नगर पालिका को मिला ISO अवॉर्ड - नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी

कई पार्क के अच्छे से रख रखाव के लिए टीकमगढ़ नगर पालिका को ISO अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

टीकमगढ़ नगर पालिका को मिला ISO अवॉर्ड
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 10:50 AM IST

टीकमगढ़। नगर पालिका को कई पार्क के बेस्ट रख रखाव और उनके बेहतर संरक्षण को लेकर सागर कमिश्नर ने ISO अवॉर्ड से सम्मानित किया है जो टीकमगढ़ जिले के लिए एक गौरव की बात है. ये ISO अवॉर्ड टीकमगढ़ नगर में वृन्दावन तालाब के पास बना प्रदेश का अनोखा और अनूठा उपवन पार्क को लेकर दिया गया है.

टीकमगढ़ नगर पालिका को मिला ISO अवॉर्ड

नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी के निर्देशन में इस पार्क का निर्माण 2016 में करवाया गया था. जिसकी अनुमानित लागत 50 लाख था और ये पार्क गायत्री परिवार के संरक्षक श्री राम शर्मा की स्मृति में बनाया गया था. एक्युप्रेसर के टाइल्स पूरे पार्क में लगवाए गए हैं. जिससे इन पर नंगे पैर चलने पर डाइबिटीज और ब्लडप्रेशर के मरीज ठीक होते हैं. वहीं इस पार्क में ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से पेड़ लगाए गए हैं. राशियों के अनुसार और औषधिए पौधे भी लगाए गए है. पार्क में आकर्षक लाईट, जंगली जानवरों के स्टेचू, बच्चों को खेलने के लिए झूला और कुर्सियां भी बनाई गई हैं. आकर्षक फब्बारे भी लगाए गए हैं. इस पार्क में सबसे ज्यादा लोग घूमने आते हैं

टीकमगढ़ नगर पालिका को मिले ISO अवॉर्ड को लेकर नगर पालिका की अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी का कहना है कि नगर पालिका के स्टाफ की मेहनत सफल हुई. ये पार्क बेहतरीन तरीके से कलात्मक बनाया गया है. जिसमें बीमार लोगों के लिए एक्युप्रेसर टाइल्स लगे हैं.

टीकमगढ़। नगर पालिका को कई पार्क के बेस्ट रख रखाव और उनके बेहतर संरक्षण को लेकर सागर कमिश्नर ने ISO अवॉर्ड से सम्मानित किया है जो टीकमगढ़ जिले के लिए एक गौरव की बात है. ये ISO अवॉर्ड टीकमगढ़ नगर में वृन्दावन तालाब के पास बना प्रदेश का अनोखा और अनूठा उपवन पार्क को लेकर दिया गया है.

टीकमगढ़ नगर पालिका को मिला ISO अवॉर्ड

नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी के निर्देशन में इस पार्क का निर्माण 2016 में करवाया गया था. जिसकी अनुमानित लागत 50 लाख था और ये पार्क गायत्री परिवार के संरक्षक श्री राम शर्मा की स्मृति में बनाया गया था. एक्युप्रेसर के टाइल्स पूरे पार्क में लगवाए गए हैं. जिससे इन पर नंगे पैर चलने पर डाइबिटीज और ब्लडप्रेशर के मरीज ठीक होते हैं. वहीं इस पार्क में ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से पेड़ लगाए गए हैं. राशियों के अनुसार और औषधिए पौधे भी लगाए गए है. पार्क में आकर्षक लाईट, जंगली जानवरों के स्टेचू, बच्चों को खेलने के लिए झूला और कुर्सियां भी बनाई गई हैं. आकर्षक फब्बारे भी लगाए गए हैं. इस पार्क में सबसे ज्यादा लोग घूमने आते हैं

टीकमगढ़ नगर पालिका को मिले ISO अवॉर्ड को लेकर नगर पालिका की अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी का कहना है कि नगर पालिका के स्टाफ की मेहनत सफल हुई. ये पार्क बेहतरीन तरीके से कलात्मक बनाया गया है. जिसमें बीमार लोगों के लिए एक्युप्रेसर टाइल्स लगे हैं.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ नगर पालिका को मिला आई एस ओ अवार्ड प्रदेश के अनोखे उपबन पार्क को बेहतर बनाने और उसके संरक्षण को लेकर इस पार्क में लोगो की बीमारियां भी होती है ठीक


Body:वाइट् /01 श्रीमति लक्ष्मी गिरी अध्य्क्ष नगरपालिका परिषद टीकमगढ़

वाइट् /02 महेश साहू जागरूक नागरिक टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ नगर पालिका को पार्को के बेस्ट रख रखाव ओर उनके बेहतर संरक्षण को लेकर सागर कमिश्नर ने iso अवॉर्ड से सम्मनित किया है !जो टीकमगढ़ जिले के लिए एक गौरव की बात है !दरअसल यह iso अवार्ड टीकमगढ़ नगर में बृन्दावन तालाव के पास झिर की बगिया के पास बना प्रदेश का अनोखा ओर अनूठा उपबन पार्क को लेकर दिया गया है इस पार्क के बेहतर बनाने को लेकर ओर उसका संरक्षण करने पर अधिकांश देखा जाता है कि पार्क तो बना दिये जाते मगर उनका रखरखाव ठीक से नही होने पर सारी योजना फ्लाब हो जाती थी लेकिन टीकमगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी के निर्देशन में इस पार्क का निर्माण 2016 में करवाया गया था जिसकी अनुमानित लागत 50 लाख के दरमियान है !और यह पार्क गायत्री परिवार के संरक्षक श्री राम शर्मा की स्मृति में बनबाया गया था यह पार्क अन्य पार्को से अनोखा है !जिसमे बीमार लोग भी घूमने से ठीक होते है !इस पार्क में एक्स्युप्रेसर के टाइल्स पुरे पार्क में लगवाए गए है !जिससे इनपर नंगे पैर चलने पर डाइबिटीज ओर ब्लडप्रेशर के मरीज ठीक होते है !वही इस पार्क में ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से पेड़ लगाए गए है राशियों के अनुसार ओर औषधिय पौधे भि लगाए गए है !जिससे इस पार्क का महत्त्व ही बढ़ गया और इस पार्क में आकर्षक लाईट ओर जंगली जानवरों की स्टेचू ओर बच्चो को खेलने के लिए झूला ओर कुर्सियां ओर छतरियां भी बनाई गई है !,ओर आकर्षक फब्बारे भी लगाए गए है !इस पार्क में सबसे ज्यादा लोग घूमने आते है सुबह और शाम जिससे सबसे ज्यादा मरीज होते है !जिनको इस पार्क में आने से लाभ मिलता है


Conclusion:टीकमगढ़ नगरपालिका को मिले इस iso अवार्ड को लेकर नगरपालिका की अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी का कहना रहा कि हमारी ओर हमारे नगरपालिका के स्टाफ की मेहनत सफल हुई iso अवार्ड मिलने से हम लोगो ने यह उपबन पार्क हटकर बनाया था जिसमे सभी लोग सबसे ज्यादा घूमने जाते है !यह पार्क बेहतरीन तरीके से कलात्मक बनाया गया था जिसमे बीमार लोगो को एक्टूप्रेसर टाइल्स लगवाए थे जिनपर पैदल चलने से ब्लडप्रेशर ओर डाइबिटीज ठीक होती है वही इस पार्क की सुरक्षा और रखरखाव भी बेहतर तरीके से किया जाता है जिसमे कर्मचारी लगे हुए है पानी देना स्वछता ओर पौधों की कटिंग से लेकर तमाम प्रकार से पार्क को सुंदर बनाने को लेकर कार्य जारी है !इस अवार्ड को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने नगर बासियो सहित सभी का आभार माना है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.