ETV Bharat / state

पार्कों के बेहतर संचालन के लिए टीकमगढ़ नगर पालिका को मिला आईएसओ अवॉर्ड - Iso award

टीकमगढ़ नगर पालिका के लिए आई एस ओ अवार्ड दिया गया है. पार्कों के बेहतरीन तरीके से संचालन और साफ सफाई के लिए यह अवार्ड दिया गया है.

Tikamgarh Municipality awarded with ISO Award
टीकमगढ़ नगर पालिका को मिला आईएसओ अवार्ड
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 11:27 PM IST

टीकमगढ़। पार्कों के बेहतरीन तरीके से संचालन और साफ सफाई के लिए नगर पालिका को आई एस ओ अवार्ड दिया गया है. कलेक्टर हरिष्का सिंह ने नगर पालिका की अध्य्क्ष लक्ष्मी गिरी को यह अवार्ड सौंपा है. भारतीय मानक ब्यूरो संस्था द्वारा अवार्ड मिलने पर नगर पालिका अमले में खुशी का माहौल है.

टीकमगढ़ नगर पालिका को मिला आईएसओ अवार्ड

कुछ दिनों पहले ही भारतीय मानक ब्यूरो संस्था की एक टीम दिल्ली से आई थी, जिसने शहर के पार्कों का निरीक्षण किया. इस दौरान पार्कों का संचालन, साफ सफाई को बेहतर देखते हुए यह अवार्ड दिया गया है. नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि नगर पालिका और जनता की मेहनत की बदौलत ही यह संभव हो पाया है.

टीकमगढ़ नगर नगर पालिका द्वारा 3 बेहतर पार्क बनाये गए हैं. शहर में मौजूद महिला पार्क पूरे सागर सम्भाग में नहीं मिलेगा. इस पार्क में पुरुष नहीं जा सकते. इसमें आकर्षक लाइटिंग और फब्बारे, झूले ओर हरी-भरी घास और सुंदर पेड़ पौधे लगाए गए हैं. सुरक्षा और साफ सफाई के लिए कर्मचारी भी तैनात रहते हैं. दूसरे राजेंद्र पार्क है, जिसमें सुंदर पेड़-पौधे और बैठके के लिए कुर्सियां लगी हुई हैं.

टीकमगढ़। पार्कों के बेहतरीन तरीके से संचालन और साफ सफाई के लिए नगर पालिका को आई एस ओ अवार्ड दिया गया है. कलेक्टर हरिष्का सिंह ने नगर पालिका की अध्य्क्ष लक्ष्मी गिरी को यह अवार्ड सौंपा है. भारतीय मानक ब्यूरो संस्था द्वारा अवार्ड मिलने पर नगर पालिका अमले में खुशी का माहौल है.

टीकमगढ़ नगर पालिका को मिला आईएसओ अवार्ड

कुछ दिनों पहले ही भारतीय मानक ब्यूरो संस्था की एक टीम दिल्ली से आई थी, जिसने शहर के पार्कों का निरीक्षण किया. इस दौरान पार्कों का संचालन, साफ सफाई को बेहतर देखते हुए यह अवार्ड दिया गया है. नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि नगर पालिका और जनता की मेहनत की बदौलत ही यह संभव हो पाया है.

टीकमगढ़ नगर नगर पालिका द्वारा 3 बेहतर पार्क बनाये गए हैं. शहर में मौजूद महिला पार्क पूरे सागर सम्भाग में नहीं मिलेगा. इस पार्क में पुरुष नहीं जा सकते. इसमें आकर्षक लाइटिंग और फब्बारे, झूले ओर हरी-भरी घास और सुंदर पेड़ पौधे लगाए गए हैं. सुरक्षा और साफ सफाई के लिए कर्मचारी भी तैनात रहते हैं. दूसरे राजेंद्र पार्क है, जिसमें सुंदर पेड़-पौधे और बैठके के लिए कुर्सियां लगी हुई हैं.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ नगर पालिका को मिला पार्कों के बेहतरीन तरीके से संरक्षण और व्यबस्थित करने को लेकर आई एस ओ अबोर्डBody:वाईट /01 श्रीमती लक्ष्मी गिरी अध्य्क्ष नगरपालिका टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ नगर पालिका को पार्कों के बेहतरीन तरीके से संचालन ओर साफ सफाई को लेकर आज आई एस ओ अबोर्ड से कलेक्टर श्रीमती हरिष्का सिंह ने नगर पालिका की अध्य्क्ष लक्ष्मी गिरी को समानित किया गया है !यह अबोर्ड भारतीय मानक ब्यूरो संस्था के द्वारा दिया गया यह टीम कुछ महीनों पहिले दिल्ली और भोपाल से आई थी टीकमगढ़ नगरपालिका के पार्कों का निरीक्षण करने जिसमे उन्होंने पार्कों का संचालन ओर टाइमिंग ओर साफ सफाई को बेहतर देखते हुए यह आई एस ओ अबोर्ड प्रदान किया गया है !जिसको लेकर लक्ष्मी गिरी का कहना रहा कि यह सब मेहनत नगरपालिका की जनता और कर्मचारियों और अधिकारियों की मेहनत का नतीजा जो है !Conclusion:टीकमगढ़ नगर के अंदर नगर पालिका द्वारा 3 बेहतर पार्क बनाये गए जिसमे महिला पार्क ऐसा पार्क आपको पूरे सागर सम्भाग में कही पर भी नही मिलेगा यह पार्क सिर्फ महिलाओ के लिए ही बनाया गया इसमें पुरुष बर्जित है !यह पार्क बहुत ही सुंदर और आकर्षक तरीके से बना है !जिसमे आकर्षक लाइटिंग ओर फ़बबारे ओर झूले ओर हरि भरी घास ओर सुंदर पेड़ पौधे लगे है !जिसके सुरक्षा और साफ सफाई के लिए कर्मचारी तैनात है !वही दूसरा पार्क राजेन्द्र पार्क है !जिज़मे सुंदर डूब ओर आकर्षक पेड़ पौधे ओर बैठने को कुर्सियां लगी हुई है !और पार्क में साफ सफाई की बिसेस ब्यबस्था की गई है !और पार्क सुबह से खुलना फिर बन्द होना और फिर साम को खुलना ओर रात में बन्द होना और वही उपबन पार्क भी बेतरीन तरीके से बनाया गया जिसमें एक्यूप्रेशर के टाइल्स लगाए गए जिससे लोग पैदल चलकर थकान दूर कर सके और कसरत कर सके वही इसमें राशियों के अनुसार बृक्ष लगाए गए है !और ओषधीय पौधे जिससे यह पार्क भी बेहतरीन तरीके से बनाया गया इन तमाम पार्कों को देखने भारतीय मानक ब्यूरो कि टीम कुछ माह पहिले इन पार्कों को देखने आई थी और फिर उसने यह आई एस ओ अबोर्ड दिया गया अभी यह अबोर्ड कलेक्टर ने दिया फिर दूसरा अबोर्ड नगरीय प्रसासन बिभाग के द्वारा भी दिया जाबेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.