ETV Bharat / state

बार-बार ठिकाना बदल रहे थे हत्यारे, MP पुलिस ने अपनाई ये ट्रिक और जाल में फंस गए आरोपी - टीकमगढ़ क्राइम न्यूज

Tikamgarh Murder Accused Arrest: टीकमगढ़ जिले में भाभी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाशों ने उसके देवर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिले की पुलिस ने आरोपियों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है.

Tikamgarh Murder Accused Arrest
हत्या के आरोपियों को टीकमगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 18, 2024, 1:31 PM IST

हत्या के आरोपियों को टीकमगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

टीकमगढ़। शहर के कोतवाली थाना के अंतर्गत 12 जनवरी को नेगुंवा चौकी खिरिया गांव में एक युवक की गोली मार कर हत्या का मामला सामने आया था. हत्या की सनसनीखेज वारदात टीकमगढ़ पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी, क्योंकि हत्या के आरोपी यूपी के ललितपुर जिले के रहने वाले थे और मृतक की भाभी से छेड़छाड़ करने से रोकने पर हत्या जैसी संगीन वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे. पुलिस की लगातार दबिश के चलते आरोपी बार-बार ठिकाना बदल रहे थे. लेकिन टीकमगढ़ की साइबर सेल और उत्तरप्रदेश पुलिस की मदद से टीकमगढ़ पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

भाभी से छेड़खानी रोकने पर कर दी हत्या

टीकमगढ़ के कोतवाली थाना की नेंगुवा चौकी खिरिया गांव में 12 जनवरी को अरविंद यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि नैगुंवा गांव के सिद्ध बाबा हार में उसके भाई छत्रपाल सिंह यादव की ललितपुर जिले के महरौनी के राजेश साहू और पप्पू साहू ने गोली मार कर हत्या कर दी है. फरियादी अरविंद यादव ने अपनी शिकायत में बताया था कि दोनों आरोपियों ने उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की थी और छेड़खानी करने से रोकने पर दोनों ने गोली मारकर छत्रपाल सिंह यादव की हत्या कर दी.

बार-बार ठिकाना बदल रहे थे हत्यारे

अरविंद यादव की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 354 और 302 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद टीकमगढ़ एसपी ने कई टीमें गठित की और दोनों आरोपी यूपी के ललितपुर जिला के महरौनी के होने के कारण यूपी पुलिस की मदद से उनके संभावित ठिकानों पर छापामारी की. आरोपी अपने ठिकानों से फरार हो गए थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार लोकेशन बदल रहे थे. लेकिन पुलिस टीम लगातार उनका पीछा करते हुए गिरफ्तार करने में सफल हुई. आरोपियों के पास से एक देशी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, एक मोटरसाइकिल और मोबाइल जप्त किया गया है.

Also Read:

ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़े हत्यारे

टीकमगढ़ पुलिस के लिए आरोपियों को दूसरे प्रदेश से पकड़ना बड़ी चुनौती थी. लेकिन कोतवाली टीआई आनंद राज और साइबर सेल प्रभारी मयंक नगाइच ने बड़ी चतुराई से हत्यारों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई. एसपी टीकमगढ़ रोहित केसवानी ने बताया कि ''आरोपी अपने घर महरौनी से फरार हो चुके थे और पुलिस को चकमा देने बार-बार ठिकाने बदल रहे थे. ऐसे में साइबर सेल ने लगातार उनकी बदलती लोकेशन का पता लगाने में अहम भूमिका निभाई और आखिरकार दोनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की.''

हत्या के आरोपियों को टीकमगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

टीकमगढ़। शहर के कोतवाली थाना के अंतर्गत 12 जनवरी को नेगुंवा चौकी खिरिया गांव में एक युवक की गोली मार कर हत्या का मामला सामने आया था. हत्या की सनसनीखेज वारदात टीकमगढ़ पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी, क्योंकि हत्या के आरोपी यूपी के ललितपुर जिले के रहने वाले थे और मृतक की भाभी से छेड़छाड़ करने से रोकने पर हत्या जैसी संगीन वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे. पुलिस की लगातार दबिश के चलते आरोपी बार-बार ठिकाना बदल रहे थे. लेकिन टीकमगढ़ की साइबर सेल और उत्तरप्रदेश पुलिस की मदद से टीकमगढ़ पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

भाभी से छेड़खानी रोकने पर कर दी हत्या

टीकमगढ़ के कोतवाली थाना की नेंगुवा चौकी खिरिया गांव में 12 जनवरी को अरविंद यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि नैगुंवा गांव के सिद्ध बाबा हार में उसके भाई छत्रपाल सिंह यादव की ललितपुर जिले के महरौनी के राजेश साहू और पप्पू साहू ने गोली मार कर हत्या कर दी है. फरियादी अरविंद यादव ने अपनी शिकायत में बताया था कि दोनों आरोपियों ने उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की थी और छेड़खानी करने से रोकने पर दोनों ने गोली मारकर छत्रपाल सिंह यादव की हत्या कर दी.

बार-बार ठिकाना बदल रहे थे हत्यारे

अरविंद यादव की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 354 और 302 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद टीकमगढ़ एसपी ने कई टीमें गठित की और दोनों आरोपी यूपी के ललितपुर जिला के महरौनी के होने के कारण यूपी पुलिस की मदद से उनके संभावित ठिकानों पर छापामारी की. आरोपी अपने ठिकानों से फरार हो गए थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार लोकेशन बदल रहे थे. लेकिन पुलिस टीम लगातार उनका पीछा करते हुए गिरफ्तार करने में सफल हुई. आरोपियों के पास से एक देशी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, एक मोटरसाइकिल और मोबाइल जप्त किया गया है.

Also Read:

ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़े हत्यारे

टीकमगढ़ पुलिस के लिए आरोपियों को दूसरे प्रदेश से पकड़ना बड़ी चुनौती थी. लेकिन कोतवाली टीआई आनंद राज और साइबर सेल प्रभारी मयंक नगाइच ने बड़ी चतुराई से हत्यारों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई. एसपी टीकमगढ़ रोहित केसवानी ने बताया कि ''आरोपी अपने घर महरौनी से फरार हो चुके थे और पुलिस को चकमा देने बार-बार ठिकाने बदल रहे थे. ऐसे में साइबर सेल ने लगातार उनकी बदलती लोकेशन का पता लगाने में अहम भूमिका निभाई और आखिरकार दोनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.