टीकमगढ़। बुदेलखंड के टीकमगढ़ जिलेवासियों को स्थानीय सांसद डॉक्टर वीरेंद्र खटीक के प्रयासों से दिल्ली जाने के लिए ट्रेन सुविधा मिल गई है. बता दें कि शनिवार से खजुराहो-कुरुक्षेत्र स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है. जो कि जिले को सीधे देश की राजधानी से जोड़ेगी.
इस ट्रेन के चलने से लोगों में काफी उत्साह देखा गया. सैकड़ों लोगों ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर जश्न मनाया और ट्रेन का जोरदार स्वागत किया. साथ ही ट्रेन के ड्राइवर का अभिवादन भी किया.
दरअसल यह स्पेशल ट्रेन खजुराहो से कुरुक्षेत्र तक चल रही है. ट्रेन खजुराहो से शाम 6 बजे चली, जो 9 बजे टीकमगढ़ पहुंची. हालांकि उत्साह में लोग 6 बजे ही स्टेशन पहुंच गए थे. जश्न की तैयारी कर रहे थे.
इस ट्रेन के पहले सफर में यात्रियों की भीड़ भी देखी गई. जिसके बाद टीकमगढ़ से ललितपुर, झांसी, ग्वालियर होते हुए हजरत निजामुद्दीन और नई दिल्ली सुबह आठ बजे पहुंचेगी. ट्रेन में स्लीपर के लिए टीकमगढ़ से दिल्ली तक का किराया 325 रूपए निर्धारित किया गया है.
खजुराहो-कुरुक्षेत्र स्पेशल ट्रेन में स्लीपर के 5 कोच, जनरल के 10 कोच और एयरकंडीशनर के 4 कोच सहित गार्ड के 2 कोच लगाए गए और यह ट्रेन 21 डिब्बों को लेकर खजुराहो से टीकमगढ़ होते हुए ललितपुर, झांसी से दिल्ली और फिर कुरुक्षेत्र पहुंची.