टीकमगढ़। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरी रात का कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही अब तक बाजारों के खुलने के लिए जो समय निर्धारित किए गए थे, उसमें भी परिवर्तन किया है. साथ ही लोगों की आवाजाही के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
जिले में बाजार खोलने के लिए जहां अभी तक सुबह 6 बजे से रात के 9 बजे तक का समय निर्धारित था, वहीं अब उसमें परिवर्तन करते हुए समय सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक कर दिया गया है. इसके अलावा अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. हालांकि, ये समय 1 जुलाई से 31 जुलाई तक के लिए निर्धारित किया गया है.
बच्चें-बूढ़ों के बाहर निकलने पर मनाही
जिले में कोरोना को मात देने के लिए लोगों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं. जिसके तहत गर्भवती महिलाएं, 10 साल की उम्र से कम के बच्चे और 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को बाहर निकलने पर रोक है. हालांकि, अगर वे बीमार हैं, तो अस्पताल जा सकते हैं.
थूकने पर प्रतिबंध
जिले में बाहर घूमने, सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने और पान, गुटखा-तंबाकू खाकर थूकने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. इसके साथ ही होटल और रेस्टोरेंट को शाम 6 बजे तक बंद करने के साथ ही रात 10 बजे तक होम डिलीवरी के आदेश जारी किए गए हैं. अब तक जिले में 49 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें पुलिस कर्मी ओर जनप्रतिधि भी शामिल हैं.