ETV Bharat / state

बेटियों के उत्साहवर्धन के लिए कलेक्टर ने लगाई अनोखी 'पाठशाला', कलेक्ट्रेट का दौरा भी कराया - बेटियों के उत्साहवर्धन के लिए लगाई पाठशाला

टीकमगढ़ कलेक्टर ने आज बेटियों के उत्साह और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए एक अनोखी पाठशाला का आयोजन किया.

set up school for the encouragement of daughters
बेटियों के उत्साहवर्धन के लिए लगाई पाठशाला
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 7:48 PM IST

टीकमगढ़। जिले की कलेक्टर ने आज बेटियों के उत्साह और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए एक अनोखी पाठशाला का आयोजन किया . इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि आज जिले में बेटियों को जागरूक करने और उनको हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने को लेकर ये आयोजन किया गया है.

बेटियों के उत्साहवर्धन के लिए लगाई पाठशाला


उन्होंने बताया कि बेटियों के मन में हमेशा भ्रम होता था कि कलेक्टर कैसा होता है और वो कैसे काम करता होगा. उससे बातचीत कैसे करें और उसके पास कैसे जाएंगे. इन सभी बातों को लेकर आज कलेक्टर ने पिछड़ा वर्ग की 40 छात्राओं से रूबरू होकर उनको पहले अपने ऑफिस का निरीक्षण करवाया और कैसे काम करते हैं वो बताया.


सभी छात्राओं को पूरा कलेक्ट्रेट परिसर घुमाया गया, इस दौरान कलेक्टर हरिष्का सिंह का कहना है कि आज इन लड़कियों ने काफी नजदीक से जिले की कलेक्टर को देखा और बातचीत कर अपनी समस्याएं बताईं. वहीं इस दौरान इन लड़कियों का कहना था कि कलेक्टर बनना तो हम लोग भी चाहते हैं, लेकिन अंग्रेजी कमजोर होने के कारण पीछे रह जाते हैं. जिसके बाद कलेक्टर ने सभी बच्चों की समस्या का समाधान किया.

टीकमगढ़। जिले की कलेक्टर ने आज बेटियों के उत्साह और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए एक अनोखी पाठशाला का आयोजन किया . इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि आज जिले में बेटियों को जागरूक करने और उनको हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने को लेकर ये आयोजन किया गया है.

बेटियों के उत्साहवर्धन के लिए लगाई पाठशाला


उन्होंने बताया कि बेटियों के मन में हमेशा भ्रम होता था कि कलेक्टर कैसा होता है और वो कैसे काम करता होगा. उससे बातचीत कैसे करें और उसके पास कैसे जाएंगे. इन सभी बातों को लेकर आज कलेक्टर ने पिछड़ा वर्ग की 40 छात्राओं से रूबरू होकर उनको पहले अपने ऑफिस का निरीक्षण करवाया और कैसे काम करते हैं वो बताया.


सभी छात्राओं को पूरा कलेक्ट्रेट परिसर घुमाया गया, इस दौरान कलेक्टर हरिष्का सिंह का कहना है कि आज इन लड़कियों ने काफी नजदीक से जिले की कलेक्टर को देखा और बातचीत कर अपनी समस्याएं बताईं. वहीं इस दौरान इन लड़कियों का कहना था कि कलेक्टर बनना तो हम लोग भी चाहते हैं, लेकिन अंग्रेजी कमजोर होने के कारण पीछे रह जाते हैं. जिसके बाद कलेक्टर ने सभी बच्चों की समस्या का समाधान किया.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले की कलेक्टर ने जिले की बेटियों के उत्साहबर्धन को लेकर कलेक्टरेट में लगाई पाठशाला 121


Body:121/ 01श्रीमती हरिष्का सिंह कलेक्टर टीकमगढ़ के साथ सूर्यप्रकाश गोस्वामी रिपोर्टर टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले की कलेक्टर ने आज बेटियो के उत्साह बर्धन ओर बेटियो का मनोबल बढ़ाने को लेकर ओर बेटियों को आगे बढ़ाने को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में एक अनोखी पाठशाला का आयोजन किया गया जिस दौरान उन्होंने etv भारत से स्पेसल 121 के दौरान बात चीत करते हुए बताया कि आज जिले में बेटियो को जागरूक करने और उनको हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने को लेकर यह बिसेस आयोजन किया गया है !ओर उन्होंने बताया कि बेटियो के मन मे हमेशा भ्रम होता था कि कलेक्टर कैसा होता है !और वह कैसे काम कर्ता होगा और उससे बातचीत कैसे करे और उसके पास कैसे जाबेगे ओर कलेक्टर कोन बनता होगा और वह कोन सी पढ़ाई कर कलेक्टर बनता होगा क्या सभी कलेक्टर क्यो नही बन सकते इन सभी बातों को लेकर आज कलेक्टर ने पिछड़ावर्ग की तकरिवन 40 बारहवी की छात्राओं से रूबरू हुए और उनको पहले अपने ऑफिस का निरीक्षण करवाया और कैसे काम करते वह बताया और सभी छात्राओ को पूरा कलेक्टरेट परिसर घुमाया गया इस दौरान कलेक्टर श्रीमती हरिष्का सिंह का कहना रहा कि आज इन लड़कियों ने काफी नजदीक से जिले की कलेक्टर को देखा और बातचीत कर अपनी अपनी समस्याये बताई वही इस दौरान इन लड़कीयो का कहना रहा कि कलेक्टर बनना तो हम लोग भी चाहती मगर अंग्रेजी कमजोर होने के कारण पीछे राह जाते तो कलेक्टर ने सभी बच्चो की समस्या का समाधान किया कि जरूरी नही की अंग्रेजी बाले ही कलेक्टर बने हमारे कई बैचमेट हिदी मीडियम से ओर सरकारी स्कूलों में पढ़कर आई ए एस बने है !इसलिए आप सभी लोग हौसला रखे और पढ़ाई कर मेहनत करो और मेरे जैसे ही कलेक्टर बनकर इस कुर्सी पर बैठे मेहनत करो तो सारे काम आसान होते है !और कलेक्टर ने आज इन बेटियों की समस्याओं का समाधान किया ओर कहा की में भी बड़ी परेसानी में पढ़कर आज इस मुकाम तक पहुंची हु इसलिए मनोवल डाउन मत करे और हिम्मत और होसले से काम लो


Conclusion:आज इन तमाम बेटियो का कलेक्टर ने मनोबल बढ़ाया ओर कहा कि कोई भी काम मुश्किल नही होता सिर्फ लग्न ओर ऊंची उड़ान ओर सपने होने चाहिए आज बेटी बचाओ ओर बेटी पढ़ाओ के तहत कलेक्टर ने बेटियो को जागरूक करने और उनके हौसलाअफजाई करने को यह बिसेस आयोजन किया था इसके पहिले उन्होंने इन बेटियो को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय ओर जिला न्यायालय का निरीक्षण करवाया ओर इन बेटियों ने पुलिस के ऑफिस कैसे चलते उनको देखा और फिर जिला कोर्ट को इसके वाद कलेक्टर ऑफिस का भृमण करवाया ओर बच्चो के मन की शंकाओं ओर भ्रम को दूर किया गया लेकिन जब बेटियो से पूंछा गया कोन क्या बनेगा तो सबसे ज्यादा टीचर बनने और पुलिस में जाने की इक्षा जताई और 40 बेटियों में से मात्र 2 बेटियो ने जरूर कहा कि वह मेडम जैसे ही कलेक्टर बनेगी इस दौरान कलेक्टर ने इन बेटियों के साथ तकरिवन 2 घण्टे का समय ब्यतीत किया और उनका आत्मविस्वास बढ़ाया गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.