ETV Bharat / state

टीकमगढ़ में तापमान ने तोड़ा पिछले 10 साल का रिकॉर्ड, लोगों का बुरा हाल - टीकमगढ़

टीकमगढ़ में लगातार बढ़ रही गर्मी ने पिछले दस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जिले में पिछले 1 महीने से 40-46 डिग्री तापमान चल रहा है. जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 3:53 PM IST

टीकमगढ़। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे तापमान और सूरज की तपन ने टीकगमगढ़ में दस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सुबह से ही बरसती आग ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है. लिहाजा इस तपन से बचने के लिए लोग कई तरह के उपक्रमों का सहारा ले रहे हैं.


टीकमगढ़ जिले में इस बार गर्मी ने पिछले दस साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस प्रचण्ड गर्मी से लोगों को गर्मी की भारी मार झेलनी पड़ रही है. सुबह 8 बजते ही आसमान से सूर्यदेव आग के गोले बरसाना शुरू कर देते हैं. जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. पिछले 1 महीने से लगातार टेंपरेचर 40 से 46 डिग्री सेल्सियस चल रहा है.

गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड


वहीं सोमवार को टीकमगढ़ में 46 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. इस तापमान में घर से बाहर निकलने के लिए कहीं लोग तौलिए, गन्ने का रस और नीबू पानी का सहारा ले रहे हैं. वहीं इस तेज गर्मी से अभी तक जिले में 5 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं इस बारे में जिला चिकित्सालय के डॉक्टर विकास जैन का कहना है कि इस बार गर्मी ने कई सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है. लिहाजा डॉक्टर ने सभी को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देने की बात कही है.

टीकमगढ़। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे तापमान और सूरज की तपन ने टीकगमगढ़ में दस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सुबह से ही बरसती आग ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है. लिहाजा इस तपन से बचने के लिए लोग कई तरह के उपक्रमों का सहारा ले रहे हैं.


टीकमगढ़ जिले में इस बार गर्मी ने पिछले दस साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस प्रचण्ड गर्मी से लोगों को गर्मी की भारी मार झेलनी पड़ रही है. सुबह 8 बजते ही आसमान से सूर्यदेव आग के गोले बरसाना शुरू कर देते हैं. जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. पिछले 1 महीने से लगातार टेंपरेचर 40 से 46 डिग्री सेल्सियस चल रहा है.

गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड


वहीं सोमवार को टीकमगढ़ में 46 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. इस तापमान में घर से बाहर निकलने के लिए कहीं लोग तौलिए, गन्ने का रस और नीबू पानी का सहारा ले रहे हैं. वहीं इस तेज गर्मी से अभी तक जिले में 5 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं इस बारे में जिला चिकित्सालय के डॉक्टर विकास जैन का कहना है कि इस बार गर्मी ने कई सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है. लिहाजा डॉक्टर ने सभी को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देने की बात कही है.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ जिले में पड़ रही प्रचण्ड गर्मी के दस साल का रिकार्ड तोड़ा लोग परेसान सुबह से ही आसमान से आग बरसने लगती लोगो का बुरा हाल नीबू ओर आम गन्ना रस का ले रहे लोग सहारा लू से बचने के लिए
स्पेसल


Body:वाईट /01 दिलीप यादव पहाडिखुर्द

वाईट /02 सुनील दुकानदार टीकमगढ़

वाईट /03 डॉक्टर विकाश जेन जिलाचिकित्सालय टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में इस बार गर्मी ने पिछले दस साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है और लगातार तकरिवान 2 माह से प्रचण्ड गर्मी पड़ने से लोगो की दिनचर्या शहित लोगो को गर्मी की भारी मार झेलनी पड़ रही है सुबह 8 बजते ही आसमान से सूर्यदेव आग के गोले बरसाना सुरु कर देते है जिससे लोगो का घर से निकलना मुश्किल होता है बड़े लोग तो घरों से नही निकलते मगर गरीव मजदूरों को तो घर से बाहर निकलना पड़ता है पेट के खातिर ओर उनको इस प्रचण्ड गर्मी का शिकार होना पड़ता है आज 1 माह से लगातार टेंपरेचर 40 से 46 चल रहा है आज तो 46 टेप्मरेचर है और ऐसे में लोग मजबूरी बस निकलते है और गर्मी के बचाव के लिए सिर में गमछे बांधकर चलते है जिसमे मुँह ओर कान को लू से बचाने का प्रयास करते है और लोग गन्ने का रस और नीबू पानी और शिकंजी ओर आम का पन्ना पीकर अपने आप को इस भीसड गर्मी से बचाते है इस भयानक गर्मी के कारण लोगो को न घरों में चेन ओर न ही बाहर आराम जहाँ पर देखो आग की तपिश लगती है घरों में कूलर पंखे ओर ac भी गर्म हवा दे रहे है जिससे टीकमगढ़ जिले के लोग हलकान है और लोगो बस अब इंतजार है तो मानसून का की कब मानसून आये ओर इस सौतन गर्मी से निजात मिलसके क्योकि इस तेज गर्मी से अभी तक जिले में 5 लोगो की मौत होचुकी है और सेकड़ो लोग अस्पताल में भर्ती है


Conclusion:टीकमगढ़ जिले में पड़ रही लगातार तेज गर्मी के कारण अधिकांस लोग बीमार हो रहे है जिसमे लूज मोशम ओर लू के ज्यादा पेसेंट आजकल अस्पतालों में आरहे है और जिला अस्पताल लू के मरीजो से भरी पड़ी हुई है जिसमे सिरदर्द उल्टी दस्त चक्कर आना और लू के मरीजो का लगातार इजाफा हो रहा है और प्रतिदिन 45 से 47 तक टेम्परेचर चल रहा हैजिससे लोग बड़ी मुसीवत में है तो वही लू से बचने के लिए डॉक्टरों कहना रहा की धूप में निकले और जब ज्यादा ही जरूरी हो तो अपने शरीर को धूप से ढक कर निकले और खाली पेट न निकले और पेट मे तरह पदार्थ लेते रहे और ors के घोल ओर नीबू पानी हमेशा घटे घटे पर पीते रहे जिससे शरीर मे पानी की कमी न हो और आप लू से बच सके वही सिर और कानों को बांध कर निकले और घर मे ताजा भोजन करे बसा भोजन कतई न करे इस तरह से डॉक्टर भी लोगो को लू से बचने के उपाय बता रहे है और जिलाचिकित्सालय के डॉक्टर विकास जेन का भी कहना रहा कि इस बार गर्मी ने कई सालो का रिकार्ड तोड़ दिया है इस लिए सभी लोग अपने अपने खान पान पर बिसेस ध्यान दे और लपट से बचकर रहे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.