टीकमगढ़। बीते दिनों मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को लेकर कांग्रेसी नेता फूल सिंह बरैया ने दतिया में अभद्रता पूर्ण बयान दिया था. यह बयान उन्होंने एक सार्वजनिक कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान दिया. जिसको लेकर अब पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है. इस बयान के बाद से ही फूल सिंह बरैया अब ब्राह्मण समाज के हाशिए पर हैं. जहां पहले से ही बीजेपी कार्यकर्ता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, समूचा ब्राह्मण समाज भी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के समर्थन में खड़ा हो गया है. इसी को लेकर टीकमगढ़ जिले में भी राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ने अपना विरोध प्रदर्शन किया.
ब्राह्मण समाज ने कोतवाली के सामने जलाया पुतला: टीकमगढ़ नगर के गांधी चौक पर ठीक कोतवाली के सामने राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कांग्रेसी नेता फूल सिंह बरैया का पुतला दहन कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की मांग की. इस दौरान बरैया के खिलाफ मुर्दाबाद के जमकर नारे भी लगाये.
कांग्रेस नेता पर एफआईआर की मांग: इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिला प्रभारी अभिषेक पाराशर का कहना है कि ''जिस तरह एक आम सभा में सार्वजनिक तौर पर कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने नरोत्तम मिश्रा पर अभद्र टिप्पणी की, उनके पिता को लेकर अशोभनीय और अपशब्दों का प्रयोग किया, इसको ब्राह्मण समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा.'' इसी को लेकर उन्होंने पुतला दहन कर अपना विरोध जताया है. साथ ही फूल सिंह बरैया खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करने के संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा गया है. उन्होंने कहा की ''यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो सर्व ब्राह्मण समाज अनिश्चितकालीन भूल हड़ताल पर बैठने को मजबूर हो जाएगा.''
कार्यकर्ता सम्मेलन में दिया था फूल सिंह बरैया ने बयान: बता दें कि 28 जून को दतिया के भांडेर कस्बे में कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पूर्व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के साथ शामिल हुए कांग्रेस नेता फूलसिंह बरैया ने सार्वजनिक तौर पर मध्यप्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को चुनाव के लिए चैलेंज करते हुए उनके पिता पर अभद्र टिप्पणी की थी. फूल सिंह बरैया उनके पिता और खून को ललकारते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद से ही प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है.
गृहमंत्री ने किया पलटवार: बरैया के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ''वैसे तो मैं उनके बारे में कुछ नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन उनके द्वारा जो शब्द कहे गए हैं वह असंसदीय होने के साथ-साथ अशोभनीय हैं. राजनीति में इस प्रकार के शब्द शोभा नहीं देते.'' उन्होंने कहा ''मैं जब दतिया से चुनाव लड़ने आया उसके पूर्व मेरे पिता का निधन हो गया था. मैंने यहां के हर बुजुर्ग को अपने पिता के समान माना है. मैं उनके पैर छूता हूं. बरैया जी ने जो शब्द कहे हैं वह मेरे पिता को अकेले नहीं अपितु दतिया के सभी बुजुर्गों को कहे हैं. कांग्रेस नेता मुझे गाली देने में लगे हुए हैं लेकिन मुझे तो दतिया का विकास करना है.'' मां पितांबरा का नाम लेते हुए उन्होंने कहा ''मैं दतिया के लिए सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करता रहता हूं और करूंगा.''