टीकमगढ़। जिले में कोरोना संक्रमितों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. अब दिल्ली से आईं तीन महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं, इनमें से 2 महिलाएं लिधौरा नगर की रहने वाली बहनें हैं, जो दिल्ली में ब्यूटी पार्लर और नर्स का काम करती हैं. जिला अस्पताल में इन महिलाओं की कोरोना जांच कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों बहनों का 8 जून को निकाह था, डोली उठने से पहले ही कोरोना ने इन दोनों बहनों को अपने चंगुल में ले लिया. दोनों का निकाह कैंसल कर लिधौरा में आइसोलेट किया गया है. वहीं प्रशासन ने लिधौरा गांव में कर्फ्यू लगा दिया है.
वहीं तीसरी कोरोना पॉजिटिव पलेरा गांव के सिमरा की है, जो परिवार के साथ मजदूरी करने दिल्ली गई थी. महिला 17 मई को सिमरा गांव आई थी, जिसे पलेरा में क्वारंटाइन किया गया था. संक्रमित महिला गर्भवती थी और उसका प्रसव होना था. स्वास्थ्य अमले ने पीपीई किट पहनकर 23 मई को इसकी डिलेवरी कराई थी, जिसमें महिला ने एक बेटी को जन्म दिया.
दोबारा जांच करने पर महिला फिर से पॉजिटिव आई है. मां और बेटी को जतारा कोविड केयर सेंटर में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. सिमरा गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है. पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है, साथ ही ग्रामीणों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है.