टीकमगढ़/ निवाड़ी। पृथ्वीपुर तहसील में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब मड़िया गांव के पास एक बस और कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. घटना के बाद सभी घायलों को पृथ्वीपुर अस्पताल भेजा गया है, जबकि गंभीर लोगों को झांसी रेफर किया गया है.
प्राइवेट सोना कंपनी की बस हादसे का शिकार हुई है, हादसा उस दौरान हुआ जब बस झांसी से टीकमगढ़ की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रहे कंटेनर और बस के बीच भिडंत हो गई और तीन यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है.
![three people die in road accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-tik-busmot-pkg-7204453_07112019103429_0711f_1573103069_172.jpg)
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. कलेक्टर अक्षय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि घायलों की जान बचाना पहली प्राथमिकता है.