टीकमगढ़। जिले के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश के लिए पहुंचने वाले छात्रों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा है. इसके लिए कॉलेज प्रबंधन ने व्यवस्थाएं की है. जिससे छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. प्रवेश के लिए कॉलेज में 12 काउंटर बनाए गए हैं. जहां छात्र अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवा सकेंगे.
जिले के इस अग्रणी कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया का शुभारंभ हो चुका है. जिसके चलते रोजाना सैकड़ों छात्र-छात्राएं और उनके परिजनों का कॉलेज में आना जाना लगा रहता है. महाविद्यालय में बीए, बीएससी, बी कॉम आदि के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिसके तहत महाविद्यालय में करीब 800 सीटों पर एडमिशन होना है. इसे लेकर कॉलेज में सत्यापन प्रक्रिया जारी है.