टीकमगढ़: कोरोना वायरस के बचाव को लेकर और रोकथाम के चलते शनिवार से जिले को पूरी तरह से लॉकडाउन करने के आदेश जारी कर दिए हैं. जिले में भीड़ भाड़ को कम करने को लेकर पूरा जिला पूरी तरह से बन्द रहेगा. राशन, किराना ओर सब्जियों की दुकानें भी बन्द रहेंगी और राशन रथों के द्वारा घर-घर आवश्यक बस्तुओं की सप्लाई की जाएगी.
जिले में एक दिन छोड़कर सुबह 7 बजे से 9 बजे तक राशन, किराना और दूध सब्जियों की दुकानों को खोला जाता था मगर अब यह दूकानें पूरी तरह से बन्द रहेंगी और लोगों को सामान राशन रथों के द्वारा घर-घर सप्लाई किया जाएगा. जिला प्रशासन ने यह निर्णय लॉकडाउन को और प्रभावी बनाने के लिए लिया है, जिससे जिले के लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके और जिले में लॉकडाउन के दौरान बढ़ती भीड़ भाड़ को कम किया जा सके.
शहर में जिला प्रशासन ने यह व्यवस्था बनाई जिसमें 27 वार्डो में 31 राशन रथों को तैयार किया गया है जो रोज इन वार्डो में जाकर राशन, किराना जैसे सामानों की होम डिलीवरी करेंगे और इन 27 वार्डो में एक-एक नोडल अधिकारी बनाया गया जो राशन रथ की सप्लाई पर नियंत्रण करेंगे और समय से इन रथों को चलाकर लोगों को घर-घर जरूरत का सामना उपलब्ध करवाएंगे. वहीं सब्जियों के लिए भी वाहनों की व्यवस्था की गई जो वार्डो में जाकर सब्जियां बेचेंगे जिससे लोगों को कोई दिक्कत न हो जिले में सिर्फ 10 दुकानें थोक की खोली जाएंगी जो राशन रथों को सामान उपलब्ध करवाएगी.